GT vs RR: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 217 रन बनाया है. अब RR को जीत के लिए 218 रन बनाने होंगे. राजस्थान के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए. राजस्थान के लिए महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 14 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा. जोफ्रा आर्चर ने गिल को बोल्ड आउट किया. गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ गुजरात टाइटंस की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद जोस बटलर को महेश थीक्षाना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बटलर बटलर 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 36 रन बनाए.
साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी
इसके बाद महेश थीक्षाना ने शाहरुख खान को चलता किया. शाहरुख खान 20 गेंद पर 36 रन बनाए. फिर रदरफोर्ड 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद तुषार देशपांडे ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजे. साई सुदर्शन 53 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिरी में राशिद खान 12 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में राहुल तेवतिया 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे.
गुजरात टाइटंस और राजस्थान की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रिंस शुभमन गिल को समझ नहीं आई 147.7 KR स्पीड वाली गेंद, GT vs RR मैच में जोफ्रा आर्चर ने यूं उड़ा दी विकेट, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'प्रियांश आर्य भारत का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर है', टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन निकलेगा आगे? हिटमैन का बल्ला रहा खामोश तो किंग कोहली छोड़ देंगे पीछे