GT vs DC Pitch Report: शनिवार को आईपीएल के 2 मुकाबले होने वाले हैं. पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. जब टेबल टॉपर्स आमने-सामने होंगी, तो मजा दोगुना हो जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. तो आइए जानते हैं कि मैच के दौरान अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है या फिर गेंदबाजों को मदद होगी.
कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां खूब चौके और छक्के लगते हैं. ऐसे में साफ है कि पिच बल्लेबाज के लिए मददगार होगी. इस पिच पर अच्छा उछाल मिलने के कारण बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना काफी आसान रहता है.
हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होने लगती है, जिससे गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिल जाता है. इस मैदान पर खास तौर से नई गेंद तेज गेंदबाजों को विकेट लेने की संभावना ज्यादा रहती है. इस मैदान पर अक्सर देखा गया है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ है. ऐसे में साफ है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास हवाई फायर करने का खूब मिलेंगे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के IPL रिकॉर्ड
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 38 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 18 और चेजिंग टीमों ने 20 मैच जीते हैं.
GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, इसमें 11 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ DC ने इस मैदान पर 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है.
DC vs GT Head to Head
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच दिल्ली ने जीते हैं और 2 मैचों में गुजरात ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: IPL के एक ओवर में किस बॉलर की हुई है सबसे ज्यादा पिटाई? 2 पर्पल कैप जीतने वाला भी लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम