GT vs DC Head to Head: 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है. ये टेबल टॉपर्स के बीच होने वाला मैच है, जिसके लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. जहां, एक ओर दिल्ली 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, तो वहीं गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. इस सीजन दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है, ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तो तय ही है. मगर, सवाल उठता है कि जब 2 बेस्ट टीमें भिड़ेंगी, तो जीत किसकी होगी. तो आइए आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.
गुजरात और दिल्ली हेड टू हेट (GT vs DC Head to Head Record)
IPL में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं और 2 मैचों में गुजरात ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो कुछ हद तक दिल्ली की ओर झुका हुआ दिख रहा है.
गुजरात के पास होगा होम एडवांटेज
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मेजबान टीम के पास होम एडवांटेज होता है और GT vs DC मैच में गुजरात टाइटंस भी इस एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी. गुजरात की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक आईपीएल में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें 11 मैचों में जीत दर्ज की गई है. 6 मैच हारे हैं.
ऐसी हो सकती है आज के मैच की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दिल्ली कैपिटल्स - जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन स्टार प्लेयर्स को चुनकर GT vs DC मैच में आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार कर रहे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: GT vs DC: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां होगी टेबल टॉपर्स की भिड़ंत
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल