GT vs DC Dream11 Team Captain: दिल्ली के खिलाफ मैच में इन 3 खिलाड़ियों से हैं उम्मीदें, Dream 11 टीम में कप्तान के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन

GT vs DC Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. Dream 11 में टीम बना रहे हैं तो ये 3 खिलाड़ी आपके Dream 11 टीम के कप्तान बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

GT vs DC Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. Dream 11 में टीम बना रहे हैं तो ये 3 खिलाड़ी आपके Dream 11 टीम के कप्तान बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
GT vs DC Dream11 Team Captain:

GT vs DC Dream11 Team Captain: दिल्ली के खिलाफ मैच में इन 3 खिलाड़ियों से हैं उम्मीदें, Dream 11 टीम में कप्तान के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन Photograph: (ANI)

GT vs DC Dream11 Team Captain:आईपीएल 2025 का ये सीजन 18 अब उस मोड़ पर है जहां हर मैच से प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है. शनिवार को डबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली की टीम जहां पॉइंट टेबल में टॉप पर है, वहीं गुजरात भी इस मैच को जीतकर 2 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी. ड्रीम11 टीम बनाते समय सही कप्तान चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है. कप्तान वो खिलाड़ी होता है जिसे अगर सही तरीके से चुना जाए तो ड्रीम11 में सबसे ज्यादा अंक मिलते हैं, आइए जानते हैं इस मैच के लिए तीन सबसे मजबूत कप्तान के ऑप्शन.

Advertisment

1. केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इस सीजन में जमकर चला है. हालांकि केएल राहुल इस सीजन के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेले थे, लेकिन जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है, तब से उन्होने 5 मैचों में 238 रन बनाए हैं, उनका औसत 59.50 का रहा है. राहुल ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन राहुल जैसे खिलाड़ी ज्यादा देर तक शांत नहीं रहते. उनके पास बड़ी पारी खेलने का अनुभव है और वे तकनीकी रूप से भी मजबूत हैं. अगर राहुल गुजरात के बॉलिंग अटैक के सामने टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकते हैं. ड्रीम11 में उन्हें कप्तान बनाना जोखिम नहीं, बल्कि समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

2. प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. मिड ओवर्स में उन्होंने ना सिर्फ रन रोके, बल्कि अहम मौकों पर विकेट भी निकाले हैं. अभी तक इस सीजन मे 6 मुकाबलों मे 10 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन मे GT की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. दिल्ली की बैटिंग लाइनअप में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिन्हें आउट करना चुनौती होगी, लेकिन प्रसिद्ध के पास पेस और वैरिएशन दोनों हैं. इस मैच मे भी  प्रसिद्ध कृष्णा विकेट ले सकते हैं और Dream11 में खूब पॉइंट्स दिला सकते हैं.

3. साई सुदर्शन 

साई सुदर्शन इस सीजन में गुजरात के लिए सबसे बड़े बैटिंग स्टार बनकर उभरे हैं. साई सुदर्शन  हर मैच में रन बना रहे हैं, स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं और गेंदबाजों को संभलकर खेल रहे हैं. इस सीजन में साई सुदर्शन ने 6 मैचों में 329 रन बनाए हैं और वे इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. दिल्ली के खिलाफ उन्हें कुलदीप यादव और स्टार्क जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अभी तक की फार्म को देखते हुए उम्मीद यही है की इस मैच मे भी साई सुदर्शन के बल्ले से बड़ी पारी आएगी .Dream 11 मे सेफ कप्तान बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment