/newsnation/media/media_files/2025/02/18/ZVdfETWlFHKZPmOYcVQ5.jpg)
GG vs MI WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
GG vs MI WPL 2025: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 2 खिलाड़ी WPL में डेब्यू कर रही हैं. ये खिलाड़ी जी कमालिनी और परुनिका सिसोदिया हैं. वहीं गुजरात ने प्लेइंग 11 में कोई बदलान नहीं किया है.
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकती है. गुजरात जायंट्स ने WPL 2025 का पिछले मैच में यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया था. ऐसे में गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर खुद को और मजबूत करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस को पिछले मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
मुबंई इंडियंस की प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमालिनी, अमेलिया कर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, पारुनिका सिसोदिया.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: लाउरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा.
🚨 Toss 🚨@mipaltan win the toss and elect to field against @Giant_Cricket
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 18, 2025
Updates ▶️ https://t.co/aczhtPyWur#TATAWPL | #GGvMIpic.twitter.com/yY7AB6hOjP
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-विराट ने बराबर जड़े हैं फिफ्टी, शतक में ये हैं आगे
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, इस बार दुबई में मचा सकते हैं धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं वो 3 कारण, जिसके चलते केएल राहुल को अपना नया कप्तान बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स