IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बुधवार (19 फरवरी) से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगा. इस मैच में बांग्लादेश को हराकर भारत शानदार आगाज करना चाहेगा, लेकिन इसके के लिए भरतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी चलना जरूरी होगी. हालांकि देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. रोहित भारत-बांग्लादेश वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
रोहित शर्मा के नाम है बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए 17 वनडे मैचों में कुल 26 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने शानदार औसत और स्ट्राइक रेट से कुल 786 रन बनाए हैं.
वहीं रोहित शर्मा के बाद IND vs BAN वनडे मैच में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने लगाए हैं. गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 वनडे मैचों में 16 छक्के लगाए हैं. देखा जाए तो हिटमैन के आसपास भी कोई नहीं है.
विराट कोहली और ईशान किशन भी लिस्ट में शामिल
वहीं अगर एक्टिव खिलाड़ियों की ही बात करें तो भारत की ओर से रोहित शर्मा के पास दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विराट कोहली हैं. किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 वनडे मैचों में 11 छक्के जड़े हैं. जबकि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे में अपना दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड फिलहाल कोई तोड़ना नहीं दिख रहा है. वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ छक्के की बारिश करते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया, हेड टू हेड रिकॉर्ड दे रहे किसका साथ
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: लॉकी फर्ग्यूसन हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, तो न्यूजीलैंड ने 13 वनडे खेलने वाले पेसर को जोड़ा साथ