Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब बस कुछ ही समय रह गया है. भारतीय फैंस की निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी होंगी. हाल के दिनों में भले ही विराट का फॉर्म उतना दमदार नहीं रहा हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में उनकी अर्धशतकीय पारी ने उम्मीदें जगा दी हैं. अगर कोहली इस टूर्नामेंट में अपने पुराने अंदाज में लौटते हैं, तो उनके नाम तीन बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में तोड़ सकते हैं.
1. वनडे में सबसे तेज 14,000 रन
विराट कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं. अब तक उन्होंने 297 वनडे मैचों में 13,963 रन बनाए हैं. यानी, उन्हें सिर्फ 37 रन और चाहिए वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने के लिए. अगर वह यह कर लेते हैं, तो वह सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के नाम दर्ज है. सचिन ने 350 पारियों में यह कारनामा किया था, लेकिन कोहली के पास इसे और भी कम पारियों में हासिल करने का शानदार मौका है.
2. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनहरा मौका है. उन्होंने 2009 से लेकर 2017 तक इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले हैं और 529 रन बनाए हैं. अगर वह इस बार 263 रन और बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे. कोहली के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका है.
3. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 5 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वह दो और अर्धशतक लगा देते हैं, तो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट में 19 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए थे.
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विराट कोहली इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर पाएंगे? यह उनके फॉर्म और खेल पर निर्भर करेगा. लेकिन अगर उनका बल्ला चला, तो विराट ये रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करें और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: '17 बार बुलाया है उन्होंने सब करने', रोहित और जडेजा का मजेदार वीडियो BCCI ने किया शेयर