Champions Trophy 2025: '17 बार बुलाया है उन्होंने सब करने', रोहित और जडेजा का मजेदार वीडियो BCCI ने किया शेयर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI share video where rohit sharma ravindra jadeja and team members in new jersey for champions trophy 2025

BCCI share video where rohit sharma ravindra jadeja and team members in new jersey for champions trophy 2025 Photograph: (Social media)

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है. भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Advertisment

BCCI ने शेयर किया वीडियो

दुबई पहुंची भारतीय टीम प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों ने नई जर्सी के फोटोशूट सेशन में हिस्सा लिया. जहां खिलाड़ियों के बीच खूब मौज-मस्ती हुई. इसी का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा अपने-अपने आईसीसी टूर्नामेंट्स गिनवाते दिख रहे हैं.

दरअसल, ये गिनती फोटोशूट को लेकर हो रही थी किसने कितनी बार ये फोटोशूट कराया है. तभी हिटमैन ने बताया कि, उन्होंने 9 टी20 वर्ल्‍ड कप, 3 वनडे वर्ल्‍ड कप और दो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उन्‍होंने जर्सी पहने फोटोशूट कराया. तभी जडेजा ने बताया कि वो भी 14-15 ऐसा कर चुके हैं. इस वीडियो में आगे शुभमन गिल भी अपने आईसीसी इवेंट्स गिनते हैं की उन्होंने 5 ICC इवेंट में हिस्सा लिया है.

20 फरवरी को भारत खेलेगा पहला मैच

19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. जहां, रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. आपको बता दें, 8 साल बाद आयोजित हो रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने वाली है, क्योंकि पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा ये इवेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इस भारतीय के नाम है सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में कैसा है रोहित शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड? इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत खेलेगा अपने मैच

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 sports news in hindi चैंपियंस ट्रॉफी Team India
      
Advertisment