/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Nn5lMhfLGhwWRWEhoHOc.jpg)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हुए रूल्ड आउट Photograph: (Social media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, कीवी टीम ने सिर्फ 13 वनडे खेलने वाले युवा पेसर को स्क्वाड में शामिल कर लिया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन हुए रूल्ड आउट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आ चुकी है. फर्ग्यूसन कीवी टीम के अनुभवी पेसर थे, जिन्हें अफगानिस्तान के साथ कराची स्टेडियम में खेले गए अनऑफिशियल प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजी करते हुए दाएं पैर में दर्द महसूस हुआ था.
उसके बाद जांच हुई, जिसमें वह पूरी तरह फिट नहीं दिखे और ये पता चलता की वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. नतीजन, अब टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने उन्हें बाहर कर दिया है.
Just a day before their #ChampionsTrophy opener against Pakistan, New Zealand have been hit with a major blow 😮
— ICC (@ICC) February 18, 2025
Full details 👇 https://t.co/PqEw1lf9mS
काइल जैमिसन बने कीवी टीम का हिस्सा
न्यूजीलैंड ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर 6 फुट 6 इंच लंबे पेसर काइल जैमीसन को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. भले ही काइल के पास बहुत ज्यादा अनुभव ना हो, लेकिन वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बनने वाले हैं और भारतीय बल्लेबाजों को भी उनसे सावधान रहना होगा.
काइल जैमीसन को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'जैमीसन अपनी बॉलिंग में स्पीड और एक्स्ट्रा बाउंस लाते हैं, जिससे उन्हें पाकिस्तान की कंडीशंस में काफी फायदा मिलेगा. अपनी स्किल की वजह से वो इस टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली हो सकते हैं.'
वनडे में कैसा रहा है जैमीसन का प्रदर्शन
काइल जैमिसन का वनडे डेब्यू 2020 फरवरी में भारत के खिलाफ हुआ था. तब से इस तेज गेंदबाज ने कुल 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 36.50 के औसत से 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.07 की रही है.
Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: '17 बार बुलाया है उन्होंने सब करने', रोहित और जडेजा का मजेदार वीडियो BCCI ने किया शेयर