Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया, हेड टू हेड रिकॉर्ड दे रहे किसका साथ

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी. भारत को ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी. भारत को ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs BAN Head to Head Record

IND vs BAN Head to Head Record Photograph: (Social media)

Champions Trophy 2025 IND vs BAN Head to Head Record: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगी. वैसे अगर आप इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो साफ नजर आ रहा है कि किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.

Advertisment

भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN Head to Head)

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 32 मैच जीते हैं, तो वहीं 8 मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. एक मैच बिना नतीजा रहा है. ICC टूर्नामेंट में भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 1 मुकाबला जीता है. इसके अलावा अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.

2 ट्रॉफी जीत चुकी है टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 ट्रॉफी जीती हैं. पहली बार भारत सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के कप्तान सनथ जयसूर्या के साथ ज्वॉइंट विनर बना था. फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी ट्रॉफी जीती थी. हालांकि, अब 8 साल बाद लौटे इस टूर्नामेंट में एक बार फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरा जोर लगाकर खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

सबसे बड़े अंतर से मिली जीत

भारत की सबसे बड़ी जीत: 227 रन (चट्टोग्राम, 2022)

बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत: 79 रन (मीरपुर, 2015)

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच को यहां देख सकेंगे भारतीय फैंस, पाकिस्तान VS न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Most ICC Events: रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा, किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट?

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-bangladesh IND vs BAN Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment