Most ICC Events Played For India: आपसे पूछा जाए कि भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेलने वाला खिलाड़ी कौन है? तो कुछ लोगों के जहन में सचिन तेंदुलकर, तो कईयों के मन में विराट कोहली का नाम आ सकता है. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसने सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेले हैं. साथ ही आपको मौजूदा भारतीय टीम के सबसे सीनियर प्लेयर्स के भी आईसीसी टूर्नामेंट्स के बारे में बताते हैं.
किसके नाम है सबसे ज्यादा ICC इवेंट्स खेलने का रिकॉर्ड?
आईसीसी क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में मेगा इवेंट्स आयोजित करता है. वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप. मौजूदा समय में खिलाड़ी इन 4 आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं.
अब यदि सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर की बात करें, तो वो कोई और नहीं रोहित शर्मा हैं. जी हां, हिटमैन ने अब तक कुल 17 ICC Events में हिस्सा लिया है.
यहां देखें लिस्ट:
वनडे वर्ल्ड कप - 2015, 2019, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी - 2013, 2017
टी20 विश्व कप - 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- 2019 से 2021, 2021-2023
विराट कोहली के ICC इवेंट्स
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 15 आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया है, जहां वह 3 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.
यहां देखें लिस्ट:
वनडे विश्व कप - 2011, 2015, 2019, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी - 2009, 2013, 2017
टी20 विश्व कप - 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2025
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - 2019 से 2021, 2021-2023
रवींद्र जडेजा ने कितने ICC इवेंट में हिस्सा लिया?
ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा वह भी दर्जन भर से अधिक आईसीसी इवेंट्स खेल चुके हैं. उनके आईसीसी इवेंट्स के नंबर्स देखें, तो उन्होंने 14 मेगा इवेंट्स खेले हैं.
यहां देखें लिस्ट:
वनडे विश्व कप - 2015, 2019, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी - 2013, 2017
टी20 विश्व कप - 2009, 2010, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- 2019 से 2021, 2021 से 2023
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: '17 बार बुलाया है उन्होंने सब करने', रोहित और जडेजा का मजेदार वीडियो BCCI ने किया शेयर
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 1998 से अब तक, धोनी सहित ये 8 कप्तान जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी