Most ICC Events: रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा, किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट?

Most ICC Events Played For India: क्या आप जानते हैं कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली में से वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसने सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most ICC Events

Most ICC Events Photograph: (Social media)

Most ICC Events Played For India: आपसे पूछा जाए कि भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेलने वाला खिलाड़ी कौन है? तो कुछ लोगों के जहन में सचिन तेंदुलकर, तो कईयों के मन में विराट कोहली का नाम आ सकता है. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसने सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेले हैं. साथ ही आपको मौजूदा भारतीय टीम के सबसे सीनियर प्लेयर्स के भी आईसीसी टूर्नामेंट्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

किसके नाम है सबसे ज्यादा ICC इवेंट्स खेलने का रिकॉर्ड?

आईसीसी क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में मेगा इवेंट्स आयोजित करता है. वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप. मौजूदा समय में खिलाड़ी इन 4 आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं.

अब यदि सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर की बात करें, तो वो कोई और नहीं रोहित शर्मा हैं. जी हां, हिटमैन ने अब तक कुल 17 ICC Events में हिस्सा लिया है.

यहां देखें लिस्ट:

वनडे वर्ल्ड कप - 2015, 2019, 2023

चैंपियंस ट्रॉफी - 2013, 2017

टी20 विश्व कप - 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- 2019 से 2021, 2021-2023

विराट कोहली के ICC इवेंट्स

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 15 आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया है, जहां वह 3 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.

यहां देखें लिस्ट:

वनडे विश्व कप - 2011, 2015, 2019, 2023

चैंपियंस ट्रॉफी - 2009, 2013, 2017

टी20 विश्व कप - 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - 2019 से 2021, 2021-2023

रवींद्र जडेजा ने कितने ICC इवेंट में हिस्सा लिया?

ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा वह भी दर्जन भर से अधिक आईसीसी इवेंट्स खेल चुके हैं. उनके आईसीसी इवेंट्स के नंबर्स देखें, तो उन्होंने 14 मेगा इवेंट्स खेले हैं.

 यहां देखें लिस्ट:

वनडे विश्व कप - 2015, 2019, 2023

चैंपियंस ट्रॉफी - 2013, 2017

टी20 विश्व कप - 2009, 2010, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- 2019 से 2021, 2021 से 2023

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: '17 बार बुलाया है उन्होंने सब करने', रोहित और जडेजा का मजेदार वीडियो BCCI ने किया शेयर

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 1998 से अब तक, धोनी सहित ये 8 कप्तान जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी

cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma Most ICC Events Played For India Virat Kohli Ravindra Jadeja रोहित शर्मा
      
Advertisment