Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी यानि बुधवार से होने वाली है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से है. हो भी क्यों ना ये टूर्नामेंट 8 सालों के बाद खेला जा रहा है. पिछली बार 2017 में जब ये इवेंट हुआ था, तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी इस खिताब को हासिल करके 2013 से चले आ रहे सूखे को खत्म करना चाहेगी.
साउथ अफ्रीका थी पहली विनर
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी, जिसे हैन्सी क्रोन्ये की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने जीता था. वह ये टूर्नामेंट जीतने वाले पहले कप्तान बने थे और पूरी दुनिया में अपनी कप्तानी का डंका बजवाया था. बांग्लादेश में खेले गए इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी.
दूसरी बार जब साल 2000 में केन्या में इसका आयोजन हुआ, तब स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली बड़ी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थी.
ज्वॉइन्ट विनर
2002 में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला था. मगर, बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका और दोनों को ज्वॉइन्ट विनर घोषित कर दिया गया. सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या की कप्तानी में भारत-श्रीलंका ज्वॉइन्ट विनर रहीं.
ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2004 में ट्रॉफी जीती. ये जीत दुनियाभर में कैरेबियाई क्रिकेट फैंस के लिए काफी गर्व का पल था. उस वक्त कैरेबियाई टीम का जलवा ही अलग स्तर का था.
रिकी पोंटिंग का कमाल
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने लगातार 2 बार ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया. पहले 2006 और फिर 2009 में ये कारनामा किया. ऑस्ट्रेलियन टीम 2006 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनी, वहीं फिर ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता. पोंटिंग 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं.
धोनी ने दिलाई भारत को दूसरी ट्रॉफी
साल 2013 में इंग्लैंड एंड वेल्स की मेजबानी में खेली गई चैंपिंयस ट्रॉफी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. फाइनल मैच में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया था.
पाकिस्तान से 2017 में हारा भारत
इंग्लैंड की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आयोजन हुआ था, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को लंदन में खेले गए फाइनल में एक शर्मनाक हार के साथ ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने भारत को हराकर ट्रॉफी उठाई थी.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में कैसा है रोहित शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड? इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत खेलेगा अपने मैच