/newsnation/media/media_files/2025/02/18/ZH4vcAvGEZ1O3GssNald.jpg)
PAK vs NZ Live Streaming Details Photograph: (Social media)
Champions Trophy 2025 PAK vs NZ Live Streaming: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है, जहां पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कराची में खेला जाएगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड (PAK vs NZ Head to Head)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 61 मैच जीते हैं, तो वहीं कीवी टीम ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है. 3 मैच बिना रिजल्ट और 1 मैच टाई रहा है. ये दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल वनडे मैचों के आंकड़े हैं.
कहां देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच? PAK vs NZ Live Streaming
8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने मिलने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबना पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क-18 चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस टूर्नामेंट को जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं.
The captains. The challenge. The pursuit for glory!
— ICC (@ICC) February 18, 2025
It’s All on the Line at #ChampionsTrophy 2025 🏆 pic.twitter.com/NreHUPrcyL
कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के टाइमजोन में आधे घंटे का अंतर है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले लोकल समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे, जबकि भारत में ये मैच 2.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस के लिए दोनों कप्तान 2 बजे मैदान पर उतरेंगे.
Just a day before their #ChampionsTrophy opener against Pakistan, New Zealand have been hit with a major blow 😮
— ICC (@ICC) February 18, 2025
Full details 👇 https://t.co/PqEw1lf9mS
ऐसी हैं दोनों टीमें
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम - मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
ये भी पढ़ें: Most ICC Events: रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा, किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट?