IND vs BAN Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें रहने वाली है. इन दोनों खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है. बता दें कि दोनों ने ही भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ 3-3 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ODI में लगाए हैं 3 फिफ्टी
विराट कोहली का बल्ला बंग्लादेश के खिलाफ वनडे मैंच खूब चलता है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए 16 वनडे मैचों की 16 पारियों में 75.83 के औसत और 101.79 की स्ट्राइट रेट से 910 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने वनडे में कुल 11 छक्के लगाए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा ने जड़े हैं 3 शतक
रोहित शर्मा का भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 वनडे मैचों में 56.14 के औसत और 97.28 की स्ट्राइक रेट से 786 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान 3 शतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली के बराबर ही रोहित ने 3 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए 17 वनडे मैचों में कुल 26 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: Most ICC Events: रोहित शर्मा, विराट कोहली या रवींद्र जडेजा, किसने खेले हैं सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार नहीं ये हैं RCB के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, नंबर-1 को मिल रहे हैं 21 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच को यहां देख सकेंगे भारतीय फैंस, पाकिस्तान VS न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर