IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस की कप्तानी में IPL 2024 में एकदम अलग ब्रैंड की क्रिकेट खेली थी. टीम ने धुआंधार क्रिकेट खेलते हुए न सिर्फ अपनी फैन फॉलोइंग और ब्रैंड वैल्यू में इजाफा किया बल्कि पिछले सीजन के फाइनल में पहुंची थी जहां केकेआर के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. एसआरएच अगले सीजन में भी अपने फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को सरप्राइज करने के लिए तैयार है और उसमें इंग्लैंड का एक खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकता है.
ये खिलाड़ी बन सकता है सबसे बड़ा मैच विनर
एसआरएच के पास विदेशी खिलाड़ी के रुप में पहले से ही ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और कप्तान पैट कमिंस के रुप में 3 बड़ा नाम हैं. लेकिन ये तीनों या बैटिंग कर सकते हैं या फिर गेंदबाजी. कमिंस ऑलराउंडर हैं लेकिन वे बैटिंग के लिए काफी नीचे आते हैं. ऐसे में एसआरएच के लिए अगले सीजन में इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स काफी अहम होने वाले हैं. ये गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं और टीम के लिए मैच जीत सकते हैं. 29 साल के इस खिलाड़ी को एसआरएच ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ में खरीदा था.
भारत के खिलाफ कर रहा शानदार प्रदर्शन
ब्रायडन कार्स 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आई इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. ब्रायडन को इंग्लैंड ने दूसरे टी 20 के लिए प्लेइंग XI में जगह दी थी और इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. कार्स ने बल्लेबाजी में 17 गेंद में 3 छक्के लगाते हुए 31 रन बनाए वहीं 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके. उनका ये प्रदर्शन SRH के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.
ऐसा है टी 20 करियर
इंग्लैंड के लिए कार्स ने 5 टी 20 में 9 विकेट लिए हैं. वहीं 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 31 रन बनाए हैं. वहीं ओवरऑल टी 20 क्रिकेट की बात करें तो 79 मैच में 47 विकेट लेने के साथ ही 777 रन इस खिलाड़ी ने बनाए हैं. उनकी बैटिंग स्ट्राइक रेट 141 से उपर है.
ये भी पढ़ें- 'मेरी स्मार्टनेस ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया...', धाकड़ क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सैम अयूब का फिट होना मुश्किल, पाकिस्तान बाएं हाथ के इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों को दे सकता है मौका
ये भी पढे़ें- SA20 2025: RCB के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान
ये भी पढे़ें- Riyan Parag: रियान पराग की चमकी किस्मत, बड़े टूर्नामेंट में करेंगे इस टीम की कप्तानी