'मेरी स्मार्टनेस ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया...', धाकड़ क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

Ahmad Shahzad: लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने करियर पर बड़ा बयान दिया है.

Ahmad Shahzad: लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने करियर पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ahmad Shahzad

'मेरी स्मार्टनेस ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया...', धाकड़ क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान (Image Source-X)

Ahmad Shahzad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने असमय अपने करियर की समाप्ति पर बड़ा बयान दिया है. शहजाद ने अपनी स्मार्टनेस को अपने करियर के प्रभावित होने का कारण बताया. उनके मुताबिक इस वजह से सीनियर खिलाड़ी उन्हें पसंद नहीं करते थे और उन्हें अच्छी फॉर्म के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया. 

Advertisment

क्या कहा शहजाद ने?

आजकल अपने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट मशहूर हो रहे अहमद शहजाद अपने यूट्यूब चैनल पर भी क्रिकेट से संबंधित राय रखते हैं. उन्होंने अपने करियर पर कहा, उनकी सुंदरता की वजह से टीम के साथी खिलाड़ी उनसे द्वेष करते थे. मेरा अच्छा दिखना, अच्छे से बात करना, खुद को बेहतर तरीके से पेश करना सीनियर खिलाड़ियों को पसंद नहीं आता था और अंत में मेरी ये खासियत मुझ पर भारी पड़ी.  मेरी खूबसूरती की वजह से मेरे करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया. 

विराट कोहली से होती थी तुलना

अहमद शहजाद ने तब पाकिस्तान के लिए खेलना शुरु किया था जब भारत की तरफ से विराट ने खेलना शुरु किया था. शहजाद का खेलने का, बोलने का तरीका और लुक काफी कुछ विराट जैसा था. वे काफी हैंडसम हैं और तब और भी सुर्खियों में रहा करते थे. उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी होती थी और इस वजह से तब वे पाकिस्तान क्रिकेट के पोस्टर बॉय थे. उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता था. लेकिन विराट जहां लगातार खेले और महान बल्लेबाजों की श्रेणी में आ चुके हैं वहीं शहजाद का करियर टीम की राजनीति ने बर्बाद कर दिया.

कब खेला था आखिरी मैच? 

33 साल के शहजाद ने अभी अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा नहीं कहा है लेकिन उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था जो टी 20 था. बाबर की कप्तानी में उनका करियर तबाह हुआ. शहजाद ने 2009 में डेब्यू किया था. वे पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 13 टेस्ट में 3 शतक की मदद से 982, 81 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2605 और 59 टी 20 में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1471 रन उनके नाम दर्ज हैं. शहजाद को पीएसएल में भी खेलने का मौका नहीं दिया जाता है.   

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: सैम अयूब का फिट होना मुश्किल, पाकिस्तान बाएं हाथ के इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों को दे सकता है मौका

ये भी पढे़ें-  SA20 2025: RCB के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

ये भी पढे़ें-  Riyan Parag: रियान पराग की चमकी किस्मत, बड़े टूर्नामेंट में करेंगे इस टीम की कप्तानी

cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Ahmad Shahzad
      
Advertisment