Champions Trophy: सैम अयूब का फिट होना मुश्किल, पाकिस्तान बाएं हाथ के इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों को दे सकता है मौका

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्कवॉड की घोषणा नहीं की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy

Champions Trophy (Image Source- X)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रही है. पाकिस्तान आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आयोजक है. इवेंट के लिए पाकिस्तान में अबतक न ही स्टेडियम तैयार हो सके हैं और न ही पाकिस्तान ने अपने स्कवॉड का ऐलान किया है. स्टेडियम को तैयार करने में पीसीबी लगा हुआ है. रही बात टीम की तो पाकिस्तान अब तक अपने इंजर्ड ओपनर सईम अयूब की इंजरी अपडेट का इंतजार कर रहा था. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए अयूब का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अब पाकिस्तान उनके बिना अपने स्कवॉड का ऐलान कर सकता है. स्कवॉड में बाएं हाथ के 3 सलामी बल्लेबाजों की एंट्री हो सकती है. बता दें कि अयूब भी लेफ्टी हैं.

Advertisment

फखर जमां

फखर जमां बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. पीसीबी द्वारा बाबर आजम को जब टेस्ट से ड्रॉप किया गया था तो उन्होंने बाबर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वजह से उन्हें पीसीबी ने टीम से ड्रॉप कर दिया था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की खिताबी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे फखर की वापसी पाकिस्तान करा सकता है. फखर वनडे में दोहरा शतक लगा चुके फखर ने 82 वनडे में 11 शतक लगाते हुए 3492 रन बनाए हैं. 

ईमाम उल हक

ईमाम उल वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान उन्हें भी मौका दे सकता है. ईमाम का हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ईमाम ने 72 वनडे में 9 शतक लगाते हुए 3138 रन बनाए हैं. 

शान मसूद 

शान मसूद पाकिस्तान के मौजूदा टेस्ट कप्तान हैं लेकिन उनका खेलने का अंदाज वनडे फॉर्मेट की तरह है. वे पारी की शुरुआत करते हैं. ऐसे में पीसीबी उनके नाम पर भी विचार कर सकती है. शान ने अबतक 9 वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए 163 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  SA20 2025: RCB के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को ही छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'अगर 10 में से 3...', पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने एमएस धोनी की खास सलाह को किया याद

यह भी पढ़ें:  जिस बल्लेबाज पर है RCB को सबसे ज्यादा भरोसा, उसका बल्ला हुआ खामोश, IPL 2025 में हो सकता है भारी नुकसान

Imam Ul Haq Fakhar Zaman Champions Trophy 2025 champions trophy PAKISTAN CRICKET TEAM Saim Ayub Shan Masood
      
Advertisment