IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन इसकी चर्चाएं शुरू हो गई है. फैंस आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहींं, एमएस धोनी ने आगामी सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है और प्रैक्टिस शुरू कर दी. इसी बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने एमएस धोनी की एक सलाह को याद किया है.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने किया रिटेन
IPL 2024 में शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए कई अहम पारियां खेली थी. उन्होंने कुछ मैचों में अपने दम पर पंजाब किंग्स को जीत भी दिलाई थी. यही वजह है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया. शशांक ने अब एमएस धोनी से मिली एक खास सलाह को याद किया है.
MS Dhoni की सलाह को किया याद
शशांक सिंह ने अब याद किया है कि कैसे एमएस धोनी ने एक बार उनसे कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए 10 में से 3 मैच भी जीतता है तो वह दुनिया के बेस्ट 5 या 10 क्रिकेटरों में से एक होता है.
शशांक ने कहा, "एक बार, मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से इस फिनिशर के बारे में बात की थी। तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप अपनी टीम के लिए 10 में से 3 गेम जीतते हैं, तो आप दुनिया के 5 या 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. इससे मुझे वास्तविक आत्मविश्वास मिला कि यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि मेरे लिए हर मैच जीतना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. इसलिए, मैं अब बस अच्छे अंक हासिल करने की कोशिश करता हूं, जो मैंने किया."
IPL 2024 में शशांक सिंह ने बल्ले से मचाया था धमाल
IPL 2024 में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने 14 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए पंजाब के लिए सर्वाधिक 354 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.65 रहा था. आईपीएल और टी 20 का सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ चेज किया था. उसमें भी शशांक की बड़ी भूमिका रही थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस के लिए विराट कोहली ने बुलाया खास दोस्त, टीम इंडिया और RCB में साथ कर चुके हैं काम
यह भी पढ़ें: ILT20: गजब का ड्रॉमा! थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो पवेलियन लौटा बल्लेबाज, फिर आकर की बल्लेबाजी, देखें Video