Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस के लिए विराट कोहली ने बुलाया खास दोस्त, टीम इंडिया और RCB में साथ कर चुके हैं काम

Virat Kohli: विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वो एक खास शख्स की निगरानी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ विराट कोहली खेलते उतरें.

Virat Kohli: विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वो एक खास शख्स की निगरानी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ विराट कोहली खेलते उतरें.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Ranji Trophy

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस के लिए विराट कोहली ने बुलाया खास दोस्त (Social Media)

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे. कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. कोहली ने इस मैच से पहले तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि कोहली बैटिंग कोच संजय बांगर से ट्रेनिंग ले रहे हैं. बांगर का क्रिकेट करियर अच्छा रहा है. इसके बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल समेत कई टीमों के साथ काम किया.

Advertisment

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी किंग कोहली फ्लॉप रहे. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है. BGT 2024-25 में 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी रणजी में खेल रहे हैं.

बांगर की कार्यकाल में दमदार रहा है कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने अपने 80 इंटरनेशनल शतकों में से अधिकतर 2014 से 2019 के बीच लगाए. इस दौरान संजय बांगर टीम इंडिया का हिस्सा बांगर का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद समाप्त हो गया था. उनकी जगह विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का बैटिंग कोच चुना गया था. बांगर का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोहली ने पिछले 5 सालों में टेस्ट में सिर्फ 2 शतक लगाए हैं.

कोहली और बांगर का है पुराना नाता

विराट कोहली और संजय बांगर के बीच अच्छी दोस्ती भी है. बांगर टीम इंडिया से अपने कार्यकाल खत्म होने के बाद विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गए थे. इस दौरान कोहली और बांगर ने RCB के साथ किया. अब एक बार दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. कोहली ने गर्दन में दर्द की वजह से रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब वो रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

Virat Kohli ranji trophy sanjay bangar Virat Kohli Ranji Trophy
      
Advertisment