ILT20: थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो पवेलियन लौटा बल्लेबाज, फिर आकर की बल्लेबाजी, देखें Video

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी20 के एक मुकाबले में जबरदस्त ड्रॉमा देखने को मिला. दरअसल गल्फ जायंट्स के खिलाड़ी टॉम कर्रन ने यह मानकर क्रीज छोड़ दी कि ओवर खत्म हो चुका है. लेकिन फिर उन्हें रनआउट किया गया. इसके बाद गजब का ड्रॉमा देखने को मिला.

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी20 के एक मुकाबले में जबरदस्त ड्रॉमा देखने को मिला. दरअसल गल्फ जायंट्स के खिलाड़ी टॉम कर्रन ने यह मानकर क्रीज छोड़ दी कि ओवर खत्म हो चुका है. लेकिन फिर उन्हें रनआउट किया गया. इसके बाद गजब का ड्रॉमा देखने को मिला.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tom Curran

थर्ड अंपायर ने दिया आउट फिर भी खिलाड़ी ने की बल्लेबाजी (Social Media)

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को गल्फ जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन एमआई एमिरेट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में MI एमिरेट्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मुकाबले में खूब ड्रॉमा देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में गल्फ जायंट्स ने 8 विकेट पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लेकिन इस मुकाबले के आखिरी ओवर में जो जबरदस्त ड्रॉमा हुआ वो शायद ही फिर कभी देखने को मिले.

Advertisment

टॉम कर्रन का रनआउट होना...

दरअसल, गल्फ जायंट्स को आखिरी 13 गेंदों पर 18 रनों की जरुरत थी. गल्फ जायंट्स के लिए टॉम करन और मार्क अडायर क्रीज पर थे. 18वें ओवर की आखिरी गेंद को मार्क अडायर ने लॉन्ग-ऑफ पर सिंगल के लिए ड्राइव किया. दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन पूरा किया, लेकिन टॉम कर्रन को लगा कि ओवर खत्म हो गया और उन्होंने क्रीज छोड़ दी, लेकिन इस बीच कायरन पोलार्ड ने गेंद को उठाया और कीपर की ओर फेंका. इसके बाद विकेटकीपर निकोलस पूरन ने स्टंप आउट की अपील कर दी और फिर थर्ड अंपायर ने टॉम कर्रन को आउट करार दिया.

वापस मैदान में लौटे टॉम कर्रन

अब यहां से इस मैच का असली ड्रॉमा शुरू हुआ. थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए रनआउट पर टॉम कर्रन पवेलियन की ओर जाने लगे, लेकिन इस बीच बाउंड्री के बाहर खड़े गल्फ जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने अपना विरोध जताना शुरू किया. साथ ही उन्होंने टॉम कर्रन से मैदान पर ही रहने का इशारा किया. हालांकि MI के खिलाड़ी इससे बिलकुल भी खुश नहीं थे, लेकिन उन्होंने समय बर्बाद होता देख टॉम कर्रन को वापस बुलाने का फैसला किया. बहरहाल, यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. जिसमें गल्फ जायंट्स ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, जो आते ही हो गया वायरल

यह भी पढ़ें:  BBL 2025 Final: भारत में कब और कैसे देख सकेंगे बीबीएल का फाइनल Live मैच, यहां देखें सभी डिटेल्स

 

cricket news in hindi ILT20 Tom Curran ILT20 2025
      
Advertisment