/newsnation/media/media_files/2025/01/26/rgK99Ug8DFyjH4J1ByW6.jpg)
BBL 2025 Final: भारत में कब और कैसे देख सकेंगे बीबीएल का फाइनल Live मैच (Social Media)
BBL 2024-25 Final Live Streaming: बिग बैश लीग 2024-25 का फाइनल मैच 27 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा. नाथन एलिस की कप्तानी वाली होबार्ट हरिकेंस ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. दूसरी ओर, डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सिडनी थंडर ने पहले नॉकआउट मैच में मेलबर्न स्टार्स को हराकर और फिर सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल मैच की टिकट हासिल की. आइए जानते हैं बीबीएल का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा और भारत में इसे कैसे देख पाएंगे...
होबार्ट हरिकेंस vs सिडनी थंडर BBL 2024-25 फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
बीबीएल 2024-25 का फाइनल मैच होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच सोमवार, 27 जनवरी को होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
भारत में BBL 2024-25 फाइनल मैच किस चैनल पर देखें?
होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच बीबीएल 2024-25 का फाइनल मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कैसे देख पाएंगे?
होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेली जाने वाली बीबीएल 2024-25 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे.
Your #BBL14 Final is set 🏆
— KFC Big Bash League (@BBL) January 24, 2025
Shout out who'll take the title! pic.twitter.com/LO6Jll9r84
दोनों टीमों का स्क्वाड
होबार्ट हरिकेंस: नाथन एलिस (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), कैलेब ज्वेल, मिशेल ओवेनबेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, कैमरून गैनन, पीटर हैटज़ोग्लू, रिले मेरेडिथ, जेक डोरन, पैट्रिक डूली, चार्ली वाकिम.
सिडनी थंडर: डेविड वार्नर (कप्तान), ह्यूग वीबगेन, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), जॉर्ज गार्टन, जेसन संघा, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, तनवीर संघा, डेनियल क्रिश्चियन, मोहम्मद हसनैन, ओलिवर डेविस.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये 'टू इन वन' खिलाड़ी, जिसे खरीदने के लिए RCB ने खाली किया था पर्स