Rohit Sharma: 26 जनवरी के दिन आज भारत देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. तमाम क्रिकेटर्स ने भी खास मौके पर पोस्ट किया है. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने शेयर किया पोस्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में जगह-जगह झंडा फहराया गया और इस पर्व को पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट किया गया. तमाम सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर खास पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. हिटमैन ने कैप्शन में तिरंगा झंडा वाली इमोजी लगाई है और फोटो अटैच की है. ये कोई आम फोटो नहीं है बल्कि टीम इंडिया को गौरव दिलाने वाली शाम की तस्वीर है.
टी-20 वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन की है फोटो
रोहित शर्मा ने जो फोटो शेयर की है, वो एक यादगार शाम की है. हिटमैन की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जब टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर भारत लौटी, तब एक ऐतिहासिक सेलिब्रेशन हुआ. पूरी टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री बस में जीत का जश्न मनाया. इस दौरान लाखों की संख्या में वहां पहुंचे फैंस ने उस शाम को और भी खास बना दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे रोहित
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. Rohit Sharma को टीम की कमान सौंपी गई है. ऐसे में एक बार फिर भारत के 140 करोड़ देशवासी टीम इंडिया से ट्रॉफी घर लाने की उम्मीद करेंगे. आपको बता दें, टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपना पहला मैच खेलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का आगाज करेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये 'टू इन वन' खिलाड़ी, जिसे खरीदने के लिए RCB ने खाली किया था पर्स