/newsnation/media/media_files/2025/01/26/LSpHxvoupSBTqt8ZGocl.jpg)
जिस बल्लेबाज पर है RCB को सबसे ज्यादा भरोसा, उसका बल्ला हुआ खामोश, IPL 2025 में हो सकता है भारी नुकसान ( Image Source- X )
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में आरसीबी ने कई नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा था और इसके लिए बड़ी रकम खर्च की थी. टीम ने पिछले 2 सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से चर्चा बटोरने वाले बल्लेबाज को 11.50 करोड़ में इस भरोसे के साथ टीम से जोड़ा था कि अगले सीजन में वो टीम के लिए मैच विनर बन सकता है लेकिन हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी असफलता ने टीम की मुश्किल बढ़ा दी है.
भारत दौरे पर फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड की टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं. आरसीबी उन्हें अपने सबसे बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी के रुप में देख रही है लेकिन साल्ट के पिछले 2 मैचों की फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
11.50 करोड़ का खिलाड़ी 11 रन भी नहीं बना सका
आरसीबी ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा था लेकिन इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत कर रहा ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ शुरुआती 2 मैच में 11 रन भी नहीं बना सका है. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में साल्ट 3 गेंद में शून्य और चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में 3 गेंद में 4 रन बनाए. साल्ट को आरसीबी पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का विकल्प मान कर चल रही है लेकिन उनके खराब फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. साल्ट का फॉर्म नहीं चला तो आरसीबी का अगला पूरा सीजन खराब हो सकता है.
IPL करियर
फिल साल्ट के पिछले 2 आईपीएल सीजन बेहतरीन रहे हैं. पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. वे प्लेऑफ या फाइनल में नहीं थे लेकिन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उनकी तूफानी पारियों का अहम योगदान रहा था. साल्ट ने 2023 में डीसी के लिए 0 मैच में 2 अर्धशतक लगाते हुए 163 से उपर की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. वहीं 2024 में केकेआर के लिए 12 मैचों में 182 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 435 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'अगर 10 में से 3...', पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने एमएस धोनी की खास सलाह को किया याद