SA20 2025: साउथ अफ्रीका T20 लीग में आज जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी फॉफ डु प्लेसिस के हाथों में है. जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान एडेन माक्ररम संभाल रहे हैं. इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं इस मैच में फॉफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया.
विराट कोहली हो गए पीछे
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ खेलने उतरते ही फॉफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल ये उनका 400वां टी20 मैच था. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 399 मैच खेल चुके हैं. गौरतलब है कि डु प्लेसिस और विराट कोहली आईपीएल में एक साथ आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. IPL 2025 से पहले RCB ने फाफ को रिटेन किया था. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा.
ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे साउथ अफ्रीकी प्लेयर
इसके अलावा फॉफ डु प्लेसिस टी20 क्रिकेट में 400 मुकाबले खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले डेविड मिलर और इमरान ताहिर ये कारनामा कर चुके हैं. मिलर ने 516 मैच ताहिर ने 425 मैच टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फॉफ डुप्लेसिस ने अब तक 399 मैचों में कुल 11087 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है.
टी20 क्रिकेट में बना चुके 11000 से ज्यादा रन
फॉफ डुप्लेसिस ने अब तक 399 मैचों में कुल 11087 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. फॉफ डुप्लेसिस एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. टी20 में वो और भी खतरनाक हो जाते हैं. साउथ अफ्रीकी और भी कई लीग में खेलते हैं और फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'अगर 10 में से 3...', पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने एमएस धोनी की खास सलाह को किया याद
यह भी पढ़ें: जिस बल्लेबाज पर है RCB को सबसे ज्यादा भरोसा, उसका बल्ला हुआ खामोश, IPL 2025 में हो सकता है भारी नुकसान