IPL 2025: न गेंद चल रही न बल्ला, 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है आईपीएल 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से लगातार निराश कर रहे हैं. वे अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए बोझ बन गए हैं. ऐसे 3 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 आखिरी सीजन साबित हो सकता है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से लगातार निराश कर रहे हैं. वे अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए बोझ बन गए हैं. ऐसे 3 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 आखिरी सीजन साबित हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Due to poor performance IPL 2025 can be last season for Andre Russell Glenn Maxwell and Rachin Ravindra

IPL 2025: न गेंद चल रही न बल्ला, 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है आईपीएल 2025 (ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी और फैंस को लगातार निराश कर रहे हैं. उनकी असफलता उनकी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. अगर सीजन के बाकी मैचों में उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आया तो आईपीएल 2025 उनके लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है. आईए ऐसे 3 विदेशी ऑलराउंडर के बारे में जानते हैं जिनका प्रदर्शन अगर सीजन के बाकी मैचों में नहीं सुधरा तो आईपीएल 2025 उनके लिए आखिरी हो सकता है.  

Advertisment

आंद्रे रसेल 

36 साल के आंद्रे रसेल 2014 से ही केकेआर  के साथ जुड़े हुए हैं. 2025 के लिए केकेआर ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन रसेल अपने प्रदर्शन से लगातार निराश कर रहे हैं. वे गेंद और बल्ले से निराश कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के 7 मैचों में वे सिर्फ 34 रन बना सके हैं और 5 विकेट ले सके हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन लगातार गिरा है. इसी वजह से आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था. 6 मैच में मैक्सवेल 41 रन बना सके हैं और सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं. पंजाब ने उसे 4.2 करोड़ में खरीदा था. मैक्सवेल 36 साल के हो चुके हैं. 

रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र सीएसके का हिस्सा हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रुप में टीम के लिए रन बनाए हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट के साथ समस्या है. वे उस गति से रन नहीं बना पाते जिस गति आईपीएल में जरुरत होती है. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है. रचिन ने 7 मैचों में 132.86 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. उन्हें गेंदबाजी नहीं मिली है.    

ये भी पढ़े-  KL Rahul ने बेटी का नाम रखा 'Evaarah', क्या है इस यूनिक नाम का मतलब?

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट

ये भी पढ़ें: केएल राहुल बेटी को सीने से लगाए आए नजर, तो टुकुर-टुकुर निहारती दिखीं अथिया शेट्टी, कपल ने नन्ही परी का रखा ये नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी

IPL 2025 andre russell indian premier league Glenn Maxwell Rachin Ravindra इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment