/newsnation/media/media_files/2025/04/18/nk9wnTA8pG42ZZyS0BC2.jpg)
Athiya Shetty KL Rahul Baby Girl Name: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल ने 24.03.2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया था, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाई देने लगे.
अथिया-राहुल ने दिखाई लाडली की झलक
वहीं अब हाल ही में बेटी के जन्म के लगभग एक महीने बाद कपल ने उसके साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में केएल राहुल अपनी बिटिया को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं. तो वहीं इस दौरान अथिया शेट्टी अपनी लाडली को टुकुर-टुकुर निहारती नजर आ रही हैं. हालांकि कपल ने इस तस्वीर में अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उसकी ये झलक देख ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
कपल ने रिवील किया बेबी का नाम
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने लाडली के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा.' इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का मलतब भी बताया है, उन्होंने लिखा 'इवारा' का मतलब भगवान का गिफ्ट होता है. कपल की बेटी का नाम काफी यूनिक है, जिसकी वजह से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
शादी के 2 साल बाद बने पैरेंट्स
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. वहीं शादी के 2 साल बाद दोनों ने ऐलान किया था कि 2025 में उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. उन्होंने एक नोट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.' वहीं इन दिनों कपल अपने पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजाॅय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्रीति जिंटा से लेकर काव्या मारन तक, ये हैं IPL टीमों की अमीर महिलाएं, जिनके पास है करोड़ों की दौलत