IPL 2025: प्रीति जिंटा से लेकर काव्या मारन तक, ये हैं IPL टीमों की अमीर महिलाएं, जिनके पास है करोड़ों की दौलत

IPL 2025 Female Owner networth: आईपीएल 2025 जारी है. आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है. कई टीमों की मालकिन महिला है. ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल टीमों में कौन सी महिला के पास कितनी नेटवर्थ है.

IPL 2025 Female Owner networth: आईपीएल 2025 जारी है. आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है. कई टीमों की मालकिन महिला है. ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल टीमों में कौन सी महिला के पास कितनी नेटवर्थ है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-18-Apr-2025-01-50-PM-535

IPL टीमों की मालकिनों में कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

IPL 2025 Female Owner networth:  इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था. हालांकि हम आपको मैच के बारे में नहीं बताने वाले हैं. हम आपको IPL टीमों की मालकिन के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है. इन्हीं टीमों के अरबपति मालिकों की कमाई भी प्रीमियर लीग से हो रही है. आईपीएल टीमों के मालिकों में उद्योगपति, कारोबारी से लेकर एक्ट्रेस तक शामिल हैं.तो ऐसे में आइए जानते हैं कि IPL टीमों की मालकिन में सबसे ज्यादा अमीर कौन है. 

Advertisment

काव्या मारन

New Project - 2025-04-18T134139.848

सबसे पहले बात करते हैं  काव्या मारन की जो भारत के सबसे प्रमुख उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सह-मालिक और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 725 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं  काव्या की दौलत की बात करे तो वह लगभग 409 करोड़ रुपये है. 

प्रीति जिंटा

New Project - 2025-04-18T133957.713

वहीं आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह मालिकन प्रीति जिंटा की बात करे तो उनकी नेटवर्थ लगभग 183 करोड़ रुपये की दौलत है. वहीं पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 580 करोड़ रुपये है. यह टीम आईपीएल में 2008 से खेल रही है और इसे किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से भी जाना जाता था.

जूही चावला

New Project - 2025-04-18T134110.823

वहीं बता दें कि जूही चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स में पैसा लगाया है. जूही चावला की कुल संपत्ति लगभग 4600 करोड़ रुपये बताई जाती है. कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएलमें दो बार चैंपियन रह चुकी है. टीम की ब्रांड वैल्यू की बात करे तो  8,428 करोड़ रुपये है जो की आईपीएल की तीसरी सबसे मूल्यवान टीम है. यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूही चावला के निवेश को और अधिक अमीर बना दिया है. 

नीता अंबानी

New Project - 2025-04-18T134123.669

वहीं आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन भी हैं वो आईपीएल टीमों में से सबसे अमीर महिला मालकिन हैं. उनके पास लगभग 2,510 करोड़ की दौलत है. उनकी टीम पांच बार चैंपियन रह चुकी है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 1016 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें- टीवी की सीता ने तीन बार रचाई शादी, अपनी लव स्टोरी को लेकर बटोरी सुर्खियां

Entertainment News in Hindi IPL 2025 mumbai-indians kolkata-knight-riders sunrisers-hyderabad latest entertainment news Punjab King ipl female team owners neeta ambani net worth preity zinta net worth kavya maran net worth juhi chawla net worth
      
Advertisment