IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में बीते दिन जीत हासिल की. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई. हालांकि इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
update on hardik pandyas injury following his ankle twist

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 4 विकेटों से इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही. सनराइजर्स की बैटिंग के समय मुंबई की चिंताएं बढ़ गई. दरअसल हार्दिक बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए. 31 वर्षीय खिलाड़ी के अगले मैच में खेलने पर फिलहाल सवालिया निशान लगा हुआ है.

Advertisment

हार्दिक को लगी चोट

दरअसल ये वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान हुआ. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या आठवां ओवर डालने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने शानदार चौका लगाया. वहीं हार्दिक बॉल फेंकने के बाद लंगड़ाने लगे. उन्होंने फौरन ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. टीम के फिजियो ने आकर उनकी जांच की. हार्दिक के टखने में चोट आई थी. फिजियो ने चोटिल हिस्से पर पट्टी बांधी. खेल कुछ देर के लिए रुका रहा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक पारी के दौरान लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कोई नहीं तोड़ पाया कई साल पुराना रिकॉर्ड

गेंदबाजी जारी रखी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक पांड्या की इंजरी ने मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली मचा दी. गेंदबाजी के दौरान उनका टखना मुड़ गया. जिसके चलते हार्दिक को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद वह दुबारा अपने पैरों पर खड़े हुए. साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी जारी रखी. अपने पहले ओवर की अगली ही बॉल पर पांड्या ने अभिषेक शर्मा का शिकार किया.

अगला मैच खेलेंगे?

हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने पूरे चार ओवर की गेंदबाजी की. अपने स्पेल में हार्दिक ने 42 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं MI के कैप्टन बल्लेबाजी के लिए भी उतरे.

जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन ठोके. उनकी पारी में तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. माना जा रहा है कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है. ऐसे में अगले मैच में वह मैदान पर उतर सकते हैं. 

सीएसके से टक्कर

मुंबई इंडियंस अपने अगले मुकाबले में सीएसके से भिड़ेगी. रविवार 20 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. वानखड़े का मैदान मैच की मेजबानी करेगा. इस महामुकाबले को 'एल क्लासिको' के नाम से भी जाना जाता है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'गुड बाय इंडिया', आईपीएल 2025 बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं पैट कमिंस? वाइफ के इस पोस्ट पर उठे सवाल

MI vs SRH इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025 hardik pandya
      
Advertisment