IPL 2025: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक पारी के दौरान लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कोई नहीं तोड़ पाया कई साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई सारे नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. साथ ही कई पुराने ध्वस्त भी हुए हैं. हालांकि एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी नहीं टूटा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Chris Gayle holds the record of most sixes in an ipl innings

IPL 2025: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक पारी के दौरान लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कोई नहीं तोड़ पाया है ये कई साल पुराना रिकॉर्ड Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कई सारे अद्भुत कीर्तिमान बने हैं. उनमें से एक है आईपीएल की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड. ये कीर्तिमान साल 2013 में बना था. करीब 12 साल बाद भी इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व फैंस के बीच यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने ये कारनामा किया था.

Advertisment

क्रिस गेल के नाम रिकॉर्ड दर्ज

टी20 इतिहास के महानतम बल्लेबाजों की बात होगी, तो क्रिस गेल का नाम निर्विवाद रूप से सबसे ऊपर आएगा. उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में ढेरों रन बनाए. गेंदबाजों के अंदर इस खिलाड़ी का खौफ हुआ करता था. विश्व का बड़े से बड़ा गेंदबाज भी उनके सामने गेंदबाजी करने से डरता था. उनके नाम आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने का कीर्तिमान दर्ज है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस अनसोल्ड खिलाड़ी की चमकी किस्मत, आईपीएल 2025 के बीच शुभमन गिल की टीम में हुए शामिल

साल 2013 में किया ये कारनामा

2013 आईपीएल के दौरान क्रिस गेल ने एक ही पारी में कुल 17 छक्के लगाए. उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. गेल ने 66 गेंदों का सामना करके 175 रनों की विध्वंसक पारी खेली थी. उनकी पारी में 13 चौके भी शामिल थे. साथ ही दिग्गज बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इस दौरान 265 का रहा था. आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी अपनी इनिंग के दौरान नाबाद रहे थे.

आरसीबी को मिली थी जीत

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेल के अलावा एबी डिविलियर्स ने भी 8 गेंदों पर 31 रन ठोके. इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच को 130 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीता.

आईपीएल में ऐसे हैं आंकड़े

2009 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले क्रिस गेल ने साल 2021 में इस लीग को अलविदा कह दिया. इस दौरान उन्होंने कुल 142 मुकाबले खेले. जिसकी 141 पारियों में उनके नाम 4965 रन दर्ज है. आईपीएल में गेल के बल्ले से 6 शतक व 31 अर्धशतक आए. उनका सर्वोच्च स्कोर 175 है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई के इस नियम से वरुण चक्रवर्ती हुए खफा, सोशल मीडिया पर जमकर की आलोचना

आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment