/newsnation/media/media_files/2025/04/18/kr0Jd7PiAqEdIjs2faFB.jpg)
IPL 2025: बीसीसीआई के इस नियम से वरुण चक्रवर्ती हुए खफा, सोशल मीडिया पर जमकर की आलोचना Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 17 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. मुंबई ने इस मैच में सनराइजर्स को हरा दिया. मुकाबले के दौरान थर्ड अंपायर ने एक ऐसा निर्णय दिया, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि ये फैसला बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों के मुताबिक ही था. मगर वरुण चक्रवर्ती इससे नाखुश हैं. उन्होंने इसको लेकर सवाल उठाए हैं.
क्या है पूरा वाकया?
ये पूरा वाकया मुंबई इंडियंस की बैटिंग के समय हुआ. पारी का सातवां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के जीशान अंसारी डाल रहे थे. ओवर की पांचवी गेंद पर मुंबई के बैटर रयान रिकेल्टन ने कवर की तरफ एक जोरदार शॉट खेला. हालांकि वहां मौजूद पैट कमिंस ने अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका. आउट होकर वापस लौट रहे रयान पवेलियन की सीढ़ियों पर चढ़ ही रहे थे कि चौथे अंपायर ने उन्हें रोका.
दरअसल यह नो बॉल थी. जीशान ने जब गेंद डाली, तब SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के दस्ताने स्टंप्स के आगे में थे. रिप्ले में इसका खुलासा हुआ. जिसके तहत मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जाना है कठिन, अगले 7 में से जीतने होंगे इतने मैच
क्या कहता है नियम?
आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर गेंदबाज द्वारा बॉल फेंकने के समय, विकेटकीपर के ग्लव्स का कोई भी हिस्सा विकेटों के आगे पाया जाता है, तो इसे नो बॉल करार दिया जाएगा. इस गेंद पर आउट मान्य नहीं होगा. साथ ही बल्लेबाज को फ्री हिट मिलेगी.
वरुण ने जताई आपत्ति
वरुण चक्रवर्ती ने 17 अप्रैल की रात अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा,
"अगर विकेटकीपर के दस्ताने विकेटों के सामने रहते हैं, तो यह डेड बॉल करार दी जानी चाहिए. और कीपर को दुबारा ऐसा न करने की चेतावनी देनी चाहिए. नो बॉल या फ्री हिट नहीं दिया जाना चाहिए. इसमें गेंदबाज की क्या गलती है? मैंने इस पर बहुत सोचा. आप सब क्या सोचते हैं?"
यहां देखें ट्वीट:
If the keeper's gloves come in front of the stumps, it should be a dead ball and a warning to the keeper so that he doesn't do that again !!! Not a no ball and a free hit!! What did the bowler do🙄🙄
— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) April 17, 2025
Thinking out loud!! What do u all think???
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उसके तीन चेहरे हैं,' हार्दिक पांड्या ने किस खिलाड़ी को लेकर दिया ये बयान?