IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर लिया होगा. वानखेड़े स्टेडियम में ये जोरदार मुकाबला आयोजित किया गया था. MI ने 4 विकेटों से SRH को पटखनी दे दी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम की ये तीसरी जीत है. हालांकि उन्हें अगले कई मैच जीतने होंगे. तब जाकर पांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में कामयाब होगी.
सनराइजर्स को चटाई धूल
अपने होम ग्राउंड पर मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वानखेड़े की पिच उम्मीद से कहीं ज्यादा धीमी थी. साथ ही यहां असमतल उछाल भी देखने को मिली. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज इसका फायदा उठाने में सफल रहे. पहले खेलने आई सनराइजर्स 20 ओवरों में केवल 162 रनों तक ही पहुंच सकी. विल जैक्स ने 2 व ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. जैक्स ने 26 गेंदों पर 36 व रयान रिकेल्टन ने 23 गेंदों पर 31 रन जड़े. विल जैक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उसके तीन चेहरे हैं,' हार्दिक पांड्या ने किस खिलाड़ी को लेकर दिया ये बयान?
प्वाइंट्स टेबल में स्थित
अंक तालिका पर नजर डालें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर बनी हुई है. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में से तीन जीते हैं. वहीं अन्य 4 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले उनके 4 ही अंक थे.
प्लेऑफ का समीकरण
मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना इस समय मुश्किल लग रहा है. उन्हें इस सीजन अभी 7 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें कम से कम पांच मैचों में मुंबई को जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद उनके 16 अंक हो जाएंगे. अमूमन हर सीजन में टीमें 16 अंकों पर अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं. हालांकि ये करना आसान नहीं रहेगा.
अगला मुकाबला इस दिन
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला सीएसके के साथ खेलेगी. 20 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. मुंबई में स्थित वानखड़े स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. इस सीजन ये दोनों टीमें पहले एक बार भिड़ चुकी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स बाजी मारने में सफल रही थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां होगी टॉप-4 में मौजूद RCB vs PBKS की भिड़ंत