IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. वानखेड़े में खेले गए इस मैच को मुंबई ने 4 विकेटों से जीत लिया. इस जीत के साथ उनके 7 मैचों में कुल 6 अंक हो गए हैं. विल जैक्स का प्रदर्शन इस मैच में बेहद शानदार रहा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.
मुंबई इंडियंस की शानदार जीत
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम 1.5 ओवर पहले ही 6 विकेट के नुकसान पर मुकाबला समाप्त करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस से हारने के बाद भी क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स हैदराबाद?
जैक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स ने कमाल कर दिया. 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने पहले गेंदबाजी में चमक बिखेरी. इंग्लिश खिलाड़ी ने तीन ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 26 गेंदों का सामना करके 36 रन ठोके. जैक्स की पारी में तीन चौके व दो छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 138.46 का रहा. वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
हार्दिक ने जमकर की तारीफ
पोस्ट मैच शो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विल जैक्स की जमकर तारीफ की. उनका कहना था,
"जैक्स की खूबसूरती यही है। उसके तीन चेहरे हैं। वह एक बेहतरीन फील्डर हो सकता है। वह महत्वपूर्ण ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और बल्लेबाजी में भी वह बहुत विस्फोटक है। यही कारण है कि वह टीम का हिस्सा है। हम उसे हमेशा बैक करते हैं। और आज यह उसके लिए कारगर साबित हुआ।"
अंक तालिका में हुआ फायदा
मुंबई इंडियंस अंक तालिका में फिलहाल सातवें पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली है. वहीं 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पांच बार की चैंपियन टीम के 6 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई हो या हैदराबाद, MI vs SRH मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को इस गेंद ने किया परेशान, नहीं लग रहे थे शॉट