SRH Playoffs Chances in IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में SRH को सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या ये टीम अभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है? या फिर पिछले साल की फाइनलिस्ट पैट कमिंस की टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है.
मुंबई इंडियंस से हारी SRH
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई SRH 162/5 का स्कोर ही बना पाई थी. जवाब में मुंबई ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर ही टारगेट को चेज किया और 4 विकेट से एक अहम जीत दर्ज की. जहां, ये मुंबई के लिए ये सीजन की तीसरी जीत रही, वहीं SRH की 5वीं हार भी रही.
क्या अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स हैदराबाद?
सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के जहन में सबसे तेज ये सवाल चल रहा है कि क्या अभी भी पैट कमिंस की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. या फिर उसके लिए सीजन का रोमांच यहीं खत्म होता है.
गौर करें, तो SRH ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में उन्हें हार मिली है और 2 मैचों में जीत मिली है. यानि SRH के पास कुल 4 अंक हैं. 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 14 अंक हासिल करने होंगे. वहीं, एक टीम 14 लीग मैच खेलेगी. यानि SRH के लिए रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि उसके सामने 7 मुकाबले हैं.
अब यदि हैदराबाद 5 मैच भी जीत लेती है, तो उनके 14 अंक हो जाएंगे और उसके लिए टॉप-4 में जाने के रास्ते खुल सकते हैं. हालांकि, ऐसी परिस्थिति में इस टीम को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा. मगर, यदि अपने सभी 7 मैच जीत लेती है, तो उसके लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी. हालांकि, पैट कमिंस की टीम फिलहाल जिस खराब फॉर्म से जूझ रही है, ऐसे में उनके लिए लगातार 7 मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विकेटकीपरों के लिए बने इस नियम के बारे में जानना है जरूरी, जिससे हुआ मुंबई इंडियंस को फायदा
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने वानखेड़े में पूरा किया स्पेशल 'शतक', एलीट लिस्ट में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम