IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत गुजरात टाइटंस अपना अगला मैच केकेआर के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले से पहले उन्होंने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब उनके स्थान पर श्रीलंका के दासुन शनाका को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. शनाका इस सीजन के बचे हुए मैचों के लिए गुजरात का हिस्सा बनेंगे.
ग्लेन फिलिप्स हुए थे बाहर
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा था. शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से बाहर हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए 28 वर्षीय खिलाड़ी को चोट लगी थी. उन्होंने गुजरात की तरफ से इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला. पिछले हफ्ते फिलिप्स उपचार के लिए अपने वतन लौट गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका, पंजाब के खिलाफ मैच में करना होगा ये काम
दासुन शनाका को मिला मौका
ग्लेन फिलिप्स के बाहर होने से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान हुआ. हालांकि एक खिलाड़ी का फायदा हुआ वो हैं दासुन शनाका. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर को गुजरात ने आने वाले मैचों के लिए साइन किया. वह टीम में फिलिप्स को रिप्लेस करेंगे.
शनाका बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं. साथ ही फील्डिंग में भी इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं है. इसके अलावा 33 वर्षीय क्रिकेटर के पास टी20 लीग का काफी अनुभव है.
मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान दासुन शनाका अनसोल्ड रहे थे. उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. शनाका का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. अब उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले वह 2023 आईपीएल में इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. शनाका को तीन मैच खेलने का मौका मिला था.
आईपीएल में ऐसा है रिकॉर्ड
श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी दासुन शनाका ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू किया था. अपने पहले सीजन में वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे. इस टीम के लिए 16वें संस्करण में उन्होंने तीन मैचों में कुल 26 रन बनाए थे. उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रहा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जाना है कठिन, अगले 7 में से जीतने होंगे इतने मैच