IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ. वानखेड़े में खेले गए मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को करारी शिकस्त मिली. इस हार से SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
इसी बीच कमिंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की. इससे लोग ये अटकलें लगा रहे हैं कि कमिंस टूर्नामेंट के बीच अपने वतन लौट रहे हैं. इस पोस्ट में क्या खास है, आइए जानते हैं.
कमिंस की वाइफ का पोस्ट
पैट कमिंस की वाइफ बेकी बॉस्टन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी अपलोड की. जिसमें एक तस्वीर है जिसके नीचे कैप्शन लिखा हुआ है. तस्वीर में बेकी के साथ उनके पति कमिंस नजर आ रहे हैं. दोनों एयरपोर्ट पर खड़े हैं. बेकी कमिंस के गले में हाथ डाले दिख रही हैं. उन्होंने फोटो के नीचे लिखा, 'गुड बाय इंडिया. हमें इस खूबसूरत देश में आकर काफी अच्छा लगा.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका, पंजाब के खिलाफ मैच में करना होगा ये काम
सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर पैट कमिंस की वाइफ बेकी बॉस्टन का पोस्ट वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों के बीच खलबली मच गई है. दरअसल फोटो के नीचे जो बेकी ने लिखा, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो और उनके पति अपने वतन लौट रहे हैं. ऐसे में फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि कमिंस आईपीएल को बीच में छोड़कर जा रहे हैं. हालांकि फिलहाल इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
सनराइजर्स की करारी हार
बीते 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. SRH 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. अभिषेक शर्मा (40) ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.
इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 11 गेंद पहले ही मैच को समाप्त कर दिया. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 4 विकेटों से हैदराबाद को पराजित कर दिया. हार के साथ पैट कमिंस की टीम के 7 मैचों में 2 जीत व 5 हार समेत 4 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में वह नौवें पायदान पर मौजूद है.
यहां देखें पोस्ट:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई के इस नियम से वरुण चक्रवर्ती हुए खफा, सोशल मीडिया पर जमकर की आलोचना