KL Rahul ने बेटी का नाम रखा 'Evaarah', क्या है इस यूनिक नाम का मतलब?

KL Rahul Daughter Name: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम बहुत यूनिक इवारा रखा है. तो आइए आपको बताते हैं कि EVAARAH की मीनिंग क्या है.

KL Rahul Daughter Name: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम बहुत यूनिक इवारा रखा है. तो आइए आपको बताते हैं कि EVAARAH की मीनिंग क्या है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul Daughter Name

KL Rahul Daughter Name Photograph: (social media)

KL Rahul Daughter Name: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की. राहुल की वाइफ अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया था और अब इस कपल ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है. केएल और अथिया ने बेटी का नाम Evaarah रखा है, जो संस्कृत भाषा से लिया हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस नाम का अर्थ क्या होता है?

Advertisment

केएल राहुल ने क्या रखा बेटी का नाम?

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को अपनी बेटी के जन्म की गुडन्यूज दी थी और अब उन्होंने बेटी का नाम भी सोशल मीडिया पर ही फैंस के साथ शेयर किया है. इसके लिए कपल ने एक बहुत ही क्यूट सी फोटो शेयर की है, जिसमें केएल राहुल ने अपनी बेटी को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं.

तो वहीं इस दौरान अथिया शेट्टी अपनी लाडली को टुकुर-टुकुर निहारती नजर आ रही हैं. हालांकि कपल ने फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'हमारी बेबी गर्ल, हमारी सब कुछ, इवारा.' इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का मलतब भी बताया है, उन्होंने लिखा 'इवारा' का मतलब भगवान का गिफ्ट होता है. इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस केएल और अथिया को खूब बधाई दे रहे हैं.

संस्कृत भाषा से आया है इवारा नाम

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है. ये शब्द संस्कृत भाषा से आया है और इसका मतलब है GIFT OF GOD यानी भगवान से मिला तोहफा. जब से केएल और अथिया ने अपने बेटी के नाम का खुलासा किया है, तभी से हर कोई इवारा शब्द का मतलब तलाश रहा है. हालांकि, राहुल ने खुद अपने पोस्ट में इसका मतलब नीचे मेंशन किया है, जहां लिखा है GIFT OF GOD.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल बेटी को सीने से लगाए आए नजर, तो टुकुर-टुकुर निहारती दिखीं अथिया शेट्टी, कपल ने नन्ही परी का रखा ये नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi केएल राहुल Athiya Shetty अथिया शेट्टी Athiya-kl rahul baby girl name Evaarah KL Rahul Daughter Name
      
Advertisment