IPL : इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित, लोकप्रिय, रोमांचक और महंगी टी 20 लीग है. इस लीग में क्रिकेट खेलने वाले तमाम देशों के प्रतिभाशाली किकेटर खेलते हैं और उन्हें उनकी क्षमता को प्रदर्शित करने का भरपूर मौका भी मिलता है. ऐसे दर्जनों क्रिकेटर हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर आईपीएल की वजह से बना है. गेल और डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर्स की वैश्विक लोकप्रियता में भी इस लीग का हाथ है. जो टी 20 में बेस्ट है वो लीग का हिस्सा है या रहा है लेकिन एक ऐसा भी बल्लेबाज है जो 13,000 रन बनाने के बाद भी इस लीग से बाहर है.
इस बल्लेबाज को नहीं मिलता मौका
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टी 20 के सर्वाधिक सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. दुनियाभर के तमाम टी 20 लीग में खेलते हैं और मैच विनर खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिलता. वे 2018 में आईपीएल खेले थे और सिर्फ 6 मैचों में उन्हें मौका मिला था. 6 मैचों में उनके बल्ले से 148 रन निकले थे. इसके बाद से उन्हें लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता.
इस वजह से नहीं मिलता मौका
एलेक्स हेल्स को आईपीएल के प्रति उदासीन रवैया अपनाने की वजह से लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता. हेल्स 2018 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन उसी सीजन में बाद में एसआरएच ने उन्हें इंजर्ड डेविड वॉर्नर की जगह शामिल किया. 2021 की नीलामी में वे अनसोल्ड रहे थे. 2022 की नीलामी में केकेआर ने उन्हें खरीदा था लेकिन 2023 सीजन की शुरुआत से पहले निजी वजहों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से वे आईपीएल का हिस्सा कभी नहीं बन पाना. आईपीएल को सीरियस न लेने की वजह से ही उन्हें आईपीएल ने सीरियस नहीं लिया और वे एक बेहतरीन करियर का मौका चूक गए. जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इसी श्रेणी में है. पूरी क्षमता के बावजूद उनके गैर जिम्मेदार रवैये की वजह से आईपीएल में करियर नहीं बन पाया.
13,000 से ज्यादा रन
36 साल के हेल्स ने 2009 से 2025 के बीच में ये रिपोर्ट लिखे जाने तक 487 टी 20 मैचों में 7 शतक और 83 अर्धशतक लगाते हुए 13384 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 144 से उपर रहा है. वे टी 20 के इतिहास में गेल, शोएब मलिक, पोलार्ड के बाद चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2022 टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार में हेल्स की अहम भूमिका रही थी. हेल्स ने 47 गेंद में 7 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 86 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस खूंखार ऑलराउंडर के लिए अब भी टीमों में हो सकती है जंग, रणजी में मचा रहा तहलका
ये भी पढ़ें- ILT20: विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, देखें
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025 में धमाल मचा रहे हैं CSK के 2 खतरनाक गेंदबाज, दोनों ने लिए 5 विकेट हॉल