Mohammad Amir celebrates wicket in Pushpa style ILT20: मौजूदा समय में 3 टी 20 लीग खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग (BBL), साउथ अफ्रीका में SA20 और दुबई में इंटरनेशनल लीग टी 20 (ILT20) खेली जा रही है. दुबई में खेली जा रही लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी खेल रहे हैं. आमिर ने विकेट लेने के बाद पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेशन किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आमिर का पुष्पा अंदाज हुआ वायरल
इंटरनेशनल लीग टी 20 में 22 जनवरी को शारजाह वार्रियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आमिर ने रोहन मुस्तफा को सैम करन के हाथों कैच कराकर आउट किया. मुस्तफा का विकेट गिरते ही आमिर खुशी से झूम उठे और पुष्पा के अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आमिर का पुष्पा स्टाइल में जश्न इस बात की गवाही है कि ये अंदाज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के अन्य देशोे के साथ साथ पाकिस्तान में भी काफी मशहूर है.
घातक गेंदबाजी कर रहे प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद आमिर बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उनकी फिटनेस और गेंदबाजी अभी भी एक युवा की तरह ही कमाल की है. इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही उन्होंने अपनी टीम को डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिलाई. आमिर ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
ऐसा रहा मैच
डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. 19.1 ओवर में शारजाहं वार्रियर्स 91 रन पर सिमट गई थी. सबसे ज्यादा 30 रन इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए जेसन रॉय ने बनाए. आमिर के 4 के अलावा हसरंगा ने 3, सैम करन ने 2 और डेविड पायने ने 1 विकेट लिए. फखर जमां के 39 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 71 और एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर डेजर्ट वाइपर्स को 10 ओवर में 95 पर पहुंचाया और 10 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025 में धमाल मचा रहे हैं CSK के 2 खतरनाक गेंदबाज, दोनों ने लिए 5 विकेट हॉल
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को सस्ते में समेटा, ऋषभ पंत का शर्मनाक प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका, 23 करोड़ की तिकड़ी रही फ्लॉप,जानें नाम