Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को सस्ते में समेटा, ऋषभ पंत का शर्मनाक प्रदर्शन

Saurashtra vs Delhi Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रवींद्र जडेजा के दम पर सौराष्ट्र ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

Saurashtra vs Delhi Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रवींद्र जडेजा के दम पर सौराष्ट्र ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja (Image-Social Media)

Saurashtra vs Delhi Ranji Trophy:  दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. दिल्ली की तरफ से जहां ऋषभ पंत उतरे हैं वहीं सौराष्ट्र की तरफ से रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. पहली पारी में जडेजा की वजह से सौराष्ट्र ने दिल्ली की हालत खराब कर दी है. 

Advertisment

रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी

बीसीसीआई की सलाह पर लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम पस्त नजर आई. इस स्टार ऑलराउंडर की गेंदों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज असहाय से नजर आए. जडेजा ने 17.4 ओवर की गेंदबाजी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ही दिल्ली 188 रन पर सिमट गई. धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 3 जबकि जयदेव उनादकट और युवराज सिंह डोडिया ने 1-1 विकेट लिए.

ऋषभ पंत रहे फ्लॉप

ऋषभ पंत लंबे समय बाद दिल्ली के लिए रणजी खेलने उतरे थे. टीम मैनेजमनेंट को उम्मीद थी कि वे बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन अपने प्रदर्शन में अनिरंतरता का सामना करने वाले पंत इस मैच में फ्लॉप रहे वे 10 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.  

आयुष बडोनी की कप्तानी पारी

ऋषभ पंत की जब दिल्ली टीम में वापसी हुई तो उन्हें कप्तानी की पेशकश की गई थी लेकिन वे मौजूदा सेटअप के साथ सिर्फ कुछ मैचों के लिए छेड़छाड़ करना उचित नहीं समझा और कप्तानी आयुष बडोनी के पास ही रहने दी. आयुष ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और दिल्ली को 200 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आयुष ने 78 गेंद में 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 60 रन बनाए. 44 रन बनाकर यश धुल दूसरे और 38 रन बनाकर मयंक जितेंद्र गुसेन तीसरे टॉप स्कोरर रहे. दिल्ली की टीम 49.4 ओवर में 188 पर सिमट गई.   देखना होगा सौराष्ट्र पहली पारी में कितना बड़ा लीड ले पाती है. टीम के पास चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज हैं. 

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने जिसे टीम से निकाला, उसी ने बचाई इज्जत, 100 रन भी नहीं बना पाती मुंबई

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका, 23 करोड़ की तिकड़ी रही फ्लॉप,जानें नाम

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: कर्नाटक के सामने सिर्फ 55 रन पर ढ़ेर हुई पंजाब, शुभमन-प्रभसिमरन-रमनदीप बुरी तरह फ्लॉप

Rishabh Pant Ravindra Jadeja ranji trophy Saurashtra vs Delhi
      
Advertisment