Saurashtra vs Delhi Ranji Trophy: दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. दिल्ली की तरफ से जहां ऋषभ पंत उतरे हैं वहीं सौराष्ट्र की तरफ से रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. पहली पारी में जडेजा की वजह से सौराष्ट्र ने दिल्ली की हालत खराब कर दी है.
रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी
बीसीसीआई की सलाह पर लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम पस्त नजर आई. इस स्टार ऑलराउंडर की गेंदों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज असहाय से नजर आए. जडेजा ने 17.4 ओवर की गेंदबाजी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से ही दिल्ली 188 रन पर सिमट गई. धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 3 जबकि जयदेव उनादकट और युवराज सिंह डोडिया ने 1-1 विकेट लिए.
ऋषभ पंत रहे फ्लॉप
ऋषभ पंत लंबे समय बाद दिल्ली के लिए रणजी खेलने उतरे थे. टीम मैनेजमनेंट को उम्मीद थी कि वे बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन अपने प्रदर्शन में अनिरंतरता का सामना करने वाले पंत इस मैच में फ्लॉप रहे वे 10 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
आयुष बडोनी की कप्तानी पारी
ऋषभ पंत की जब दिल्ली टीम में वापसी हुई तो उन्हें कप्तानी की पेशकश की गई थी लेकिन वे मौजूदा सेटअप के साथ सिर्फ कुछ मैचों के लिए छेड़छाड़ करना उचित नहीं समझा और कप्तानी आयुष बडोनी के पास ही रहने दी. आयुष ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और दिल्ली को 200 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आयुष ने 78 गेंद में 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 60 रन बनाए. 44 रन बनाकर यश धुल दूसरे और 38 रन बनाकर मयंक जितेंद्र गुसेन तीसरे टॉप स्कोरर रहे. दिल्ली की टीम 49.4 ओवर में 188 पर सिमट गई. देखना होगा सौराष्ट्र पहली पारी में कितना बड़ा लीड ले पाती है. टीम के पास चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने जिसे टीम से निकाला, उसी ने बचाई इज्जत, 100 रन भी नहीं बना पाती मुंबई
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका, 23 करोड़ की तिकड़ी रही फ्लॉप,जानें नाम
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: कर्नाटक के सामने सिर्फ 55 रन पर ढ़ेर हुई पंजाब, शुभमन-प्रभसिमरन-रमनदीप बुरी तरह फ्लॉप