Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के बाद एक ऑलराउंडर को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था. किसी भी खिलाड़ी को सेलेक्ट करने यटा ड्रॉप करने में कप्तान की अहम भूमिका होती है. इसलिए इस ऑलराउंडर को टीम से बाहर करने में कप्तान रोहित शर्मा की रजामंदी भी निश्चित रुप से रही होगी. टेस्ट में अच्छे रिकॉर्ड के बाद भी रोहित ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया था. अब इसी खिलाड़ी ने रोहित के टीम का सम्मान रणजी ट्रॉफी में बचाया है.
बचाया मुंबई का सम्मान
रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरु हो चुका है. मुंबई का मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 47 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम मुश्किल से 60-65 रन बना सकेगी. लेकिन 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेल टीम को 120 तक पहुचाया. अगर शार्दुल का अर्धशतक नहीं आता तो मुंबई की स्थिति और भी शर्मनाक होती.
सारे बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप
रणजी ट्रॉफी खेल अपना फॉर्म सुधारने चले मुंबई के रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित 3 रन जायसवाल 4, रहाणे 12, श्रेयस 11 और दुबे 0 पर आउट हो गए. कश्मीर के लिए उमर नजीर मीर ने 4, युदवीर सिंह ने 4 जबकि आकिब नबी ने 2 विकेट लिए.
टेस्ट में बेस्ट है
शार्दुल ठाकुर बेशक टी 20 के खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन वनडे और टेस्ट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. टेस्ट में खासकर विदेशों में वे बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज काफी सफल रहे हैं. इसके बाद भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले शार्दुल अगर हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम का हिस्सा होते तो परिणाम बेहतर हो सकता था. शार्दुल 11 टेस्ट में 31 विकेट लेने के अलावा 4 अर्धशतक की मदद से 331 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका, 23 करोड़ की तिकड़ी रही फ्लॉप,जानें नाम
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: कर्नाटक के सामने सिर्फ 55 रन पर ढ़ेर हुई पंजाब, शुभमन-प्रभसिमरन-रमनदीप बुरी तरह फ्लॉप
ये भी पढ़ें- SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार