Punjab vs Karnataka Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का दिया गया आदेश फिलहाल सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है. रणजी खेलने उतरे अधिकांश स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं. बात अगर शुभमन गिल की पंजाब की करें तो कर्नाटक के सामने इस टीम का बुरा हाल है. गिल खुद भी फ्लॉप रहे हैं.
शुभमन गिल रहे फ्लॉप
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे थे. उन्हें रणजी खेलने की सलाह बोर्ड ने दी थी. गिल कर्नाटक के खिलाफ रणजी खेलने उतरे लेकिन फ्लॉप रहे. गिल की पारी की शुरुआत करने उतरे थे लेकिन 8 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
55 रन पर सिमटी पंजाब
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. मयंक अग्रवाल का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. कर्नाटक के गेंदबाजों ने पंजाब को पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर समेट दिया. 16 रन बनाकर रमनदीप सिंह टॉप स्कोरर रहे. मयंक मार्कंडे ने 12 रन बनाए. वी कौशिक ने 4, अभिलाष शेट्टी ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और यशोवर्धन प्रंताप ने 1 विकेट लिए.
मुंबई की हालत भी खराब
रणजी ट्रॉफी का एक मैच मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच भी खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जो गलत साबित हुआ. टीम 120 रन पर सिमट गई. ये रन भी तब बने जब 8 वें नंबर पर उतरे शार्दुल ने 51 और नौंवे नंबर पर उतरे तनुष कोटियान ने 26 रन बनाए. लंबे समय बाद रणजी खेलने उतरे रोहित शर्मा फ्लॉप रहे. वे सिर्फ 3 रन बना सके. यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे. जायसवाल 4, रहाणे 12, श्रेयस 11 और दुबे 0 पर आउट हो गए. कश्मीर के लिए उमर नजीर मीर ने 4, युदवीर सिंह ने 4 जबकि आकिब नबी ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार
ये भी पढ़ें- SA20: हद से ज्यादा है इस क्रिकेटर की लंबाई, इंटरव्यू लेने के लिए लगानी पड़ी कुर्सी, IPL 2025 में भी दिखेगा जलवा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोलकाता में पहला टी 20 जीतते ही टीम इंडिया ने किया खास कारनामा, इस रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर