SA20: हद से ज्यादा है इस क्रिकेटर की लंबाई, इंटरव्यू लेने के लिए लगानी पड़ी कुर्सी, IPL 2025 में भी दिखेगा जलवा

SA20: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी 20 लीग में एक खिलाड़ी के इंटरव्यू के लिए इंटरव्यूर को कुर्सी लगानी पड़ी. वजह उनकी लंबाई है जो काफी ज्यादा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Marco Jansen SA20

SA20 (Image-Social Media)

SA20: इस समय क्रिकेट फैंस के लिए साउथ अफ्रीका टी 20 लीग रोमांच का केंद्र बना हुआ है. इस लीग को आईपीएल के बाद दूसरा सबसे रोमांचक लीग माना जा रहा है. मैच भी वैसे ही जोरदार खेले जा रहे हैं. 22 जनवरी को सनराइजर्स इस्टर्न कैप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इसमें सनराइजर्स को जीत मिली. मैच के बाद एक खिलाड़ी का इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय रहा. 

Advertisment

इंटरव्यूअर्स को लगानी पड़ी कुर्सी

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में सनराइजर्स इस्टर्न कैप की तरफ से साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन खेल रहे हैं. जानसेन की लंबाई 2.06 मीटर है. वे अक्सर अपनी लंबाई की वजह से चर्चा में रहते हैं. 22 तारीख की मैच के बाद फिर से वे अपनी लंबाई को लेकर चर्चा में आ गए. दरअसल, उनका इंटरव्यू लेने के लिए इंटरव्यूअर्स को कुर्सी लगानी पड़ी. कुर्सी लगाकर जानसेन का इंटरव्यू लेते हुए इंटरव्यूअर्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

घातक गेंदबाजी 

सनराइजर्स इस्टर्न कैप की जीत में मार्को जानसेन की अहम गेंदबाजी की भूमिका रही. जानसेन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बल्लेबाजी के दौरान भी इस खिलाड़ी ने 20 गेंद पर 24 रन की अहम पारी खेली थी. बता दें कि सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने पहले बैटिंग करते हुए एडन मार्कराम के 68 रन की बदौलत 7 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जानसेन की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स ने प्रिटोरिया को 97 रन पर समेट मैच 52 रन से जीत लिया.

IPL 2025 में दिखेगा जलवा

मार्को जानसेन पिछले सीजन तक आईपीएल में एसआरएच का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2025 में वे पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में पंजाब ने जानसेन को 7 करोड़ में खरीदा था. जानसेन एक ऑलराउंडर हैं और पिछले कुछ समय से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगले सीजन में वे पंजाब के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: कोलकाता में पहला टी 20 जीतते ही टीम इंडिया ने किया खास कारनामा, इस रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी का कैच नहीं देखा तो क्या देखा...हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें Video

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के 3 खिलाड़ी मिलकर बनाए सिर्फ 7 रन, ओपनर और ऑलराउंडर खाता तक नहीं खोल पाए

IPL 2025 pbks Marco Jansen SA20 Marco Jansen news in Hindi Marco Jansen height
      
      
Advertisment