IPL 2025: RCB के 3 खिलाड़ी मिलकर बनाए सिर्फ 7 रन, ओपनर और ऑलराउंडर खाता तक नहीं खोल पाए

IPL 2025: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में RCB के 3 खिलाड़ी शामिल हैं और तीनों बुरी तरह फ्लॉप रहे.

IPL 2025: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में RCB के 3 खिलाड़ी शामिल हैं और तीनों बुरी तरह फ्लॉप रहे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Phil Salt

IPL 2025: RCB के 3 खिलाड़ी मिलकर बनाए सिर्फ 7 रन (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी किसी न किसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. वहीं आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3 खिलाड़ी हैं. RCB के तीनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे. 2 तो खाता तक नहीं खोल पाए. 

बिना खाता खोले आउट हुए फिल सॉल्ट

Advertisment

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट (Phil Salt) को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. साल्ट एक शानदार विकेटकीपर ओपनर हैं. उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है. ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 में वो विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन वो IND vs ENG के पहले टी20 मैच में फ्लॉप हो गए. अर्शदीप सिंह इंग्लैंड की पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैड की टीम का खाता भी नहीं खुला था. 

RCB के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी जीरो पर आउट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लियाम लिविंगस्टोन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया.

युवा बल्लेबाज जैक बेथेल ने बनाए सिर्फ 7 रन

इंग्लैंड ने 21 साल के युवा बल्लेबाज जैक बेथेल (Jacob Bethell) को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ में खरीदा. बेथेल ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था, जिसके बाद RCB ने उनपर भरोसा जताया, लेकिन वो भारत के लिए पहले टी20 मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें:  Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? BCCI का चौंकाने वाला फैसला

Arshdeep Singh ipl-news-in-hindi rcb Liam Livingstone Phil Salt Royal Challengers Bang Jacob Bethell
Advertisment