/newsnation/media/media_files/2025/01/22/nFKlXRLj3Ji6NKVotU2u.jpg)
नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें Video (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने शानदार कैच पकड़ा और शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें Video (Social Media)
Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है. 133 रनों की लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड के सिर्फ कप्तान जोस बटलर का ही बल्ला चला. बटलर की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही. एक समय वह तेजी के साथ रन बना रहे थे, लेकिन फिर टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
इंग्लैंड की पारी का 17वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए. उनकी पहली गेंद पर जोस बटलर ने लंबा छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी उन्होंने बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद को हवा में फील्डर नीतिश कुमार रेड्डी ने लपक लिया. उन्होंने गेंद की तरफ दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा. नीतिश के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Runs in ✅
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Dives forward ✅
Completes a superb catch ✅
Superb work this is from Nitish Kumar Reddy! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @NKReddy07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LsKP5QblJO
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 132 रन बनाए थे.इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने अर्धशतक लगाया. बटलर 44 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सता. वहीं 2 खिलाड़ियों ने सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.
जवाब में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा 34 गेंद पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 233 की स्ट्राइक से रन बनाए. वहीं संजू सैमसन ने 26 रन बनाए. आखिरी में तिलक वर्मा 16 गेंद पर 19 रन और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए. जबकि आदिल रशिद को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के 3 खिलाड़ी मिलकर बनाए सिर्फ 7 रन, ओपनर और ऑलराउंडर खाता तक नहीं खोल पाए
यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया युजवेंद्र चहल का महारिकॉर्ड