Advertisment

SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार

SA20: साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में पंजाब किंग्स का एक ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए सबसे अहम होने वाला है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Marco Jansen

SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार (Image- Social Media)

Advertisment

SA20: इंडियन प्रीमियर लीग 20025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा एक ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहा है और अपने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में छाया हुआ है. पंजाब किंग्स मैनेजमेंट भी इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख बेहद खुश है.

Advertisment

गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन

हम जिस ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वे मार्को जानसेन. साउथ अफ्रीका का ये उभरता ऑलराउंडर न सिर्फ अफ्रीकी टीम बल्कि दुनियाभर की लीग क्रिकेट का सबसे अहम खिलाड़ी बनता जा रहा है. साउथ अफ्रीका लीग में सनराइजर्स कैपटाउन के लिए खेल रहा ये ऑलराउंडर सीजन का सबसे अहम खिलाड़ी बन गया है. अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी अहम योगदान जानसेन द्वारा दिया जा रहा है. उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स खराब शुरुआत के बाद भी 6 मैच में 3 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है.

पंजाब किंग्स का बड़ा हथियार

मार्को जानसेन पिछले सीजन एसआरएच का हिस्सा थे लेकिन मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 7 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था. जिस तरह का प्रदर्शन जानसेन का पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट में रहा है वे अगले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए सबसे अहम खिलाड़ी के रुप में उभरने वाले हैं और टीम का सबसे अहम हथियार होंगे. जानसेन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से मैच जीताने की पूरी क्षमता रखते हैं. 

IPL प्रदर्शन

25 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने 2021 से 2024 के बीच 21 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. उन्हें बैटिंग का मौका न के बराबर मिला है इसलिए बल्लेबाजी के आंकड़े साधारण हैं. लेकिन उम्मीद के मुताबिक जानसेन आईपीएल 2025 में निश्चित रुप से पंजाब किंग्स की प्लेइंग  XI का हिस्सा होंगे और उन्हें गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी भरपूर मौके मिलेंगे.  

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: अब तो रणजी में भी रन नहीं बने, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप

ये भी पढ़ें- SA20: हद से ज्यादा है इस क्रिकेटर की लंबाई, इंटरव्यू लेने के लिए लगानी पड़ी कुर्सी, IPL 2025 में भी दिखेगा जलवा

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: कोलकाता में पहला टी 20 जीतते ही टीम इंडिया ने किया खास कारनामा, इस रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर

IPL 2025 punjab-kings pbks Marco Jansen SA20
Advertisment
Advertisment
Advertisment