Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रही थी. इसी वजह से बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. बोर्ड की सलाह को मानते हुए अधिकांश खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं लेकिन सभी बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं.
फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले फॉर्म हासिल करने के लिए रोहित लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे थे. अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने उतरे रोहित फ्लॉप रहे. वे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए.
ये स्टार बल्लेबाज भी रहे फ्लॉप
रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे फ्लॉप रहे. जायसवाल 4, रहाणे 12, श्रेयस 11 और दुबे 0 पर आउट हो गए. कश्मीर को घरेलू क्रिकेट में मजबूत टीम के रुप में नहीं माना जाता. इस टीम के गेंदबाजों के खिलाफ भी इन स्टार बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है.
शुभमन गिल भी रहे फ्लॉप
शुभमन गिल भी अपनी घरेलू टीम पंजाब की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. पंजाब का मैच कर्नाटक के खिलाफ खेला जा रहा है. पंजाब पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसकी स्थिति खराब है. खबर लिखे जाने तक पंजाब ने अपने 46 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम के स्टार खिलाड़ी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला. गिल मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों का ये निराशाजनक प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उससे भी महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बेहद चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें- SA20: हद से ज्यादा है इस क्रिकेटर की लंबाई, इंटरव्यू लेने के लिए लगानी पड़ी कुर्सी, IPL 2025 में भी दिखेगा जलवा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोलकाता में पहला टी 20 जीतते ही टीम इंडिया ने किया खास कारनामा, इस रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma: युवराज सिंह ही नहीं अभिषेक शर्मा ने इन 3 दिग्गजों को भी दिया खुद को धाकड़ बल्लेबाज बनाने का श्रेय, बताए नाम