/newsnation/media/media_files/2025/01/23/xpK36zh5POELOJd8Y4n6.jpg)
Abhishek Sharma-(Image-Social Media)
Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने छोटे से करियर में अपने पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रुप में बनाई है. ऐसा बल्लेबाज जो पहली ही गेंद से विपक्षी टीम पर अटैक करना शुरु कर देता है. बेशक सामने चाहे कोई भी गेंदबाज हो. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में भी अभिषेक ने विस्फोटक पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई. अभिषेक की इस पारी के बाद हमेशा की तरह युवराज सिंह की चर्चा हो रही है जो उनके गरु माने जाते हैं लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने युवी के अलावा 3 और दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार का कारण बताया है.
युवी के अलावा इन 3 दिग्गजों को दिया क्रेडिट
युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के बचपन से ही कोच रहे हैं. इसलिए जिस तरह के बल्लेबाज वो हैं उसमें युवराज का बड़ा और अहम योगदान रहा है. लेकिन जैसे जैसे अभिषेक का करियर आगे बढ़ रहा है उन्हें और भी कोच मिल रहे हैं जिनका बतौर क्रिकेटर उनके विकास में योगदान रहा है और अभिषेक इसे भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, युवी पाजी के अलावा मेरे खेल को बेहतर बनाने में ब्रायन लारा, डेनियल विटोरी और गौत गंभीर का भी बड़ा योगदान रहा है.
Abhishek Sharma said "Yuvi paaji, Brian Lara, Dan Vettori & now Gauti paaji have contributed to my development". [RevSportz] pic.twitter.com/bTwuz2qnHm
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
सभी कोच रहे हैं
अभिषेक शर्मा लंबे समय से आईपीएल में एसआरएच का हिस्सा हैं. एसआरएच में खेलते हुए ही उन्हें पहचान और टीम इंडिया में जगह मिली. एसआरएच में 2023 में ब्रयान लारा हेड कोच थे जबकि 2024 से डेनियल विटोरी कोच हैं. दोनों अपने जमाने के धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं. दोनों बाएं हाथ के ही बल्लेबाज रहे हैं. लारा का नाम तो क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों के रुप में शुमार किया जाता है. निश्चित रुप से उन्होंने अभिषेक की बल्लेबाजी में तकनिकी रुप से मजबूत बनाया होगा. वहीं विटोरी ने बल्लेबाजी के साथ अभिषेक की गेंदबाजी पर भी काम किया है. वहीं गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं और वे अभिषेक को भरपूर मौके दे रहे हैं जिससे वे खुल के खेल पा रहे हैं.
43 गेंद पहले दिलायी जीत
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 जीतने के लिए महज 133 रन की जरुरत थी. अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंद पर 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 79 रन की पारी खेली. वे जब आउट हो तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 8 रन बनाने थे. अभिषेक की बदौलत ही भारत 43 गेंद पहले ही 7 विकेट से जीत गई.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी का कैच नहीं देखा तो क्या देखा...हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें Video