IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL की एक ऐसी टीम है जो अब तक कभी चैंपियन नहीं बन पाई. टीम ने कई बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. पिछले सीजन में पहले सात मैचों में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब था, लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि, एलिमिनेटर में हार गई. अब नए सीजन से पहले RCB ने अपनी टीम को और मजबूत करने की पूरी कोशिश की है. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच के बाद RCB के फैंस को एक बड़ा झटका लगा.
इस मैच में RCB ने इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था और उन्हें खरीदने के लिए बहुत पैसा खर्च किया था. इन तीन खिलाड़ियों में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल थे. RCB ने इन तीनों को खरीदने के लिए कुल 23 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन जब भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच हुआ, तो ये तीनों खिलाड़ी बिल्कुल फ्लॉप हो गए.
फिल साल्ट का खराब प्रदर्शन
RCB ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 12 मैचों में लगभग 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए थे. लेकिन भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस वजह से RCB के फैंस को काफी निराशा हुई.
लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल का भी फ्लॉप शो
लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए संघर्ष कर रहे थे और इस बार भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके अलावा, इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को RCB ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह भी भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में फ्लॉप रहे.
इन तीनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने RCB के फैंस को निराश किया, क्योंकि इन पर टीम ने काफी पैसा खर्च किया था. लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, और उम्मीद की जाती है कि ये खिलाड़ी आगे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. RCB को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे और आगामी सीजन में टीम की सफलता में योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें- SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार
ये भी पढ़ें- SA20: हद से ज्यादा है इस क्रिकेटर की लंबाई, इंटरव्यू लेने के लिए लगानी पड़ी कुर्सी, IPL 2025 में भी दिखेगा जलवा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोलकाता में पहला टी 20 जीतते ही टीम इंडिया ने किया खास कारनामा, इस रिकॉर्ड से बस 2 जीत दूर