Ranji Trophy 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण के मैच शुरू हो गए हैं. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल लेकर धमाल मचाया. वहीं CSK के एक ओर खिलाड़ी खलील अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 5 विकेट चटकाए.
रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका
रवींद्र जडेजा घरेलू टूर्नामेंट सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. आज (23 जनवरी) दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाते हुए दिल्ली को 188 रनों के स्कोर पर ऑलआउट करने में अबम भूमिका निभाई.
खलील अहमन ने लिए 5 विकेट हॉल
दूसरी ओर टीम तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. खलील अहमद ने इस मैच में 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए.इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले.
IPL 2025 में CSK का हिस्सा हैं खलील और जडेजा
बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में CSK ने खलील अहम को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन IPL 2024 में खलील अहम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन अब वो आईपीएल 2025 में CSK के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे. खलील अहमद की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब 57 मैचों में 74 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने जिसे टीम से निकाला, उसी ने बचाई इज्जत, 100 रन भी नहीं बना पाती मुंबई
यह भी पढ़ें: SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार