/newsnation/media/media_files/2025/01/23/HJ8HhDL1DzFJFF4gvgxE.jpg)
IPL 2025: इस खूंखार ऑलराउंडर के लिए अब भी टीमों में हो सकती है जंग (Social Media)
IPL 2025: Ranji Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया था. हैरान करने वाली बात यह थी कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी शार्दुल को कोई खरीरदार नहीं मिला और ऑनसोल्ड रहे, लेकिन अब शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट में खुद को साबित कर रहे हैं कि वो एक बड़े लेवल के खिलाड़ी हैं और जरूरत पड़ने पर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर ने बचाई मुंबई की इज्जत
रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरु हो चुका है, जिसमें आज मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 47 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 70 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन फिर 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेल टीम को 120 तक पहुंचा दिया. अगर शार्दुल का अर्धशतक नहीं आता तो मुंबई की स्थिति और भी शर्मनाक होती.
रोहित शर्मा समेत बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी किए और मैच में फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं यशस्वी जायसवाल 4, रहाणे 12, श्रेयस 11 रन बनाए. वहीं शिवन दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर एक विकेट हासिल कर चुके हैं.
Mumbai are 120 all out!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 23, 2025
Shardul Thakur top-scored with 51(56)
4⃣ wickets each for Umar Nazir & Yudhvir Singh
2⃣ for Auqib Nabi#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjOpic.twitter.com/YzUKiQQ4z5
IPL 2025 में मिल सकता है मौका
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिल सकता है. बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होकर या किसी भी कारण से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो टीम शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ सकती है.
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 95 मैचों 307 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में शार्दुल का सर्वाधिक स्कोर 68 रन है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो Shardul Thakur ने 95 मैचों में 94 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी औसत 30.52 की और इकॉनमी 9.32 की रही. 36 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में शार्दुल को किसी टीम में मौका मिलता है या नहीं.
यह भी पढ़े: Ranji Trophy 2025 में धमाल मचा रहे हैं CSK के 2 खतरनाक गेंदबाज, दोनों ने लिए 5 विकेट हॉल
यह भी पढ़ें: SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार